Historical Films Of Bollywood: कमाल अमरोही हिंदी सिनेमा का एक बहुत बड़ा नाम है. उन्होंने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दीं. इनकी सबसे यादगार फिल्मों में पाकीजा, महल और रजिया सुल्तान शामिल हैं. रजिया सुल्तान इनकी आखिरी फिल्म थी, जो कि ऐतिहासिक विषय पर बनाई गई थी. कहा जाता है कि कमाल साहब की ये फिल्म उनका ड्रीम प्रोजेक्ट थी.


हिन्दी सिनेमा के कई बड़े डायरेक्टर्स ने ऐतिहासिक विषयों पर फिल्में बनाई हैं. इन फिल्मों में मुगले आज़म, जोधा अकबर, अशोका, पद्मावत जैसी फिल्मों के नाम आते हैं. हालांकि साल 1983 में रज़िया सुल्तान को जितने भव्य तरीके से बनाया गया था, उसे कमाल अमरोही का कमाल ही माना जाता है.


ऐतिहासिक विषय की गंभीरता को समझते हुए कमाल अमरोही ने रजिया सुल्तान को चार से पांच करोड़ रुपये के बजट में बनाया था. फिल्म को हिट कराने के लिए कमाल अमरोही ने सुपरस्टार धर्मेंद्र और फिल्म इंडस्ट्री की ड्रीमगर्ल कही जाने वाली हेमा मालिनी को मुख्य भूमिकाओं के लिए चुना था.


कमाल अमरोही ने फिल्म 'रज़िया सुल्तान' में उन सभी चीजों को शामिल किया जो फिल्म को कामयाबा बना सके. जैसे अच्छी स्टारकास्ट, कहानी, अच्छा संगीत, अच्छा निर्देशन, बेहतरीन फिल्मांकन आदि सभी कुछ, लेकिन इन सब के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रज़िया सुल्तान सिर्फ दो करोड़ का ही कारोबार कर सकी थी.


फिल्म क्यों नहीं चल सकी


उस दौर में इस फिल्म के फ्लॉप होने को लेकर कई तरह के कयास लगाए गए. कुछ लोगों का कहना था कि फिल्म में बहुत ही हाई लेवल की उर्दू को शामिल किया गया, बहुत भारी उर्दू के संवाद समाज के एक बहुत बड़े तबके के सिर के ऊपर से निकल गए. इसी वजह से फिल्म नहीं चल सकी. फिल्म के एक द्रश्य में जब एक बूढ़ी औरत, इल्तुतमिश के पास इंसाफ के लिए आती है तो उस औरत के पुकारने पर इल्तुतमिश का लबबैक कहना, अब कितने दर्शकों को लबबैक का मतलब पता होगा. इस टाइप के संवादों की फिल्म में कोई कमी न थी. इसी वजह से कमाल की रज़िया सुल्तान बॉक्स ऑफिस पर कोई ख़ास कमाल नहीं दिखा सकी.


Amitabh Bachchan के इस 1 डायलॉग में ही छिपी है फिल्म Pink की पूरी कहानी- 'न का मतलब न होता है'