70 साल के हुए Kamal Haasan, बेटी श्रुति ने लिखा स्पेशल नोट, बोलीं- पता है आप भगवान में विश्वास नहीं करते, पर...
Kamal Haasan Birthday: श्रुति हासन ने पापा कमल हासन को बर्थडे विश किया है. उन्होंने जिम से एक फोटो शेयर की है. श्रुति ने पापा के लिए खास नोट लिखा है.
Kamal Haasan Birthday: सुपरस्टार कमल हासन गुरुवार को 70 साल के हो गए. उनका आज (7 नवंबर) बर्थडे है. इस मौके पर उनकी बेटी श्रुति हासन ने अपने 'अप्पा' के लिए एक इमोशनल नोट लिखा. श्रुति ने पापा को रेयर डायमंड बताया.
बेटी ने किया कमल हासन को विश
श्रुति ने इंस्टाग्राम पर अपनी और अपने पिता की जिम की एक फोटो पोस्ट की. फोटो में कमल एथलीजर पहने हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि एक्ट्रेस पूरी तरह सजी-धजी नजर आ रही हैं. फोटो उन्होंने बैकसाइड से शेयर की है.
कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो अप्पा. आप एक रेयर डायमंड हैं. आपके साथ चलना मेरे जीवन की सबसे पसंदीदा चीजों में से एक है. मुझे पता है कि आप भगवान में विश्वास नहीं करते, लेकिन आप हमेशा उनके चुने हुए बच्चे रहेंगे.' श्रुति ने बताया कि वो उनके द्वारा की जाने वाली सभी मैजिकल चीजों को देखने के लिए हमेशा एक्साइटेड रहती हैं. एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं चाहती हूं हम कई और जन्मदिन और सपनों के सच होने का जश्न मनाएं. आपसे बहुत प्यार करती हूं पा.'
View this post on Instagram
Happy Birthday, dear Kamal Haasan sir! May this year bring you even greater success and joy as you continue sharing your artistry, creativity, and dedication with the world. @ikamalhaasan
— Mohanlal (@Mohanlal) November 7, 2024
एक्टर मोहनलाल ने भी कमल हासन को बर्थडे विश किया है. उन्होंने लिखा- हैप्पी बर्थडे कमल सर. ये साल आपके लिए और भी बड़ी सक्सेस और खुशी लेकर आए, क्योंकि आप दुनिया के साथ क्रिएटिवी, डेडिकेशन और आर्टिस्ट्री शएयर करते रहेंगे.
View this post on Instagram
Wishing the commanding officer of #Amaran, @ikamalhaasan sir, a great birthday.
— Sivakarthikeyan (@Siva_Kartikeyan) November 7, 2024
Thank you for this great movie sir. ❤️🙏 pic.twitter.com/JESOcgbaKO
कई और सेलेब्स ने भी कमल हासन को बर्थडे विश किया है.
कमल हासन को मिले ये अवॉर्ड
बता दें कि कमल हासन ने तमिल, मलयालम, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और बंगाली फिल्मों में काम किया है. भारतीय सिनेमा के सबसे महान और सबसे सम्मानित अभिनेताओं में से एक माने जाने वाले कमल हासन को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, नौ तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार, चार नंदी पुरस्कार, एक राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
कमल हासन को 1984 में कलैमामणि पुरस्कार, 1990 में पद्म श्री, 2014 में पद्म भूषण और 2016 में ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स (शेवेलियर) से सम्मानित किया जा चुका है.
चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी शुरुआत
कमल ने 1960 की तमिल फिल्म 'कलथुर कन्नम्मा' में एक बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया. बेस्ट एक्टर के लिए तीन अलग अलग फिल्मों के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते, ये फिल्में थीं 'मूंद्रम पिराई', 'नायकन' और 'इंडियन'.
अब वो जल्द ही 'इंडियन 3' और 'ठग लाइफ' में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- जब सोहेल खान की एक्स वाइफ Seema Sajdeh ने बेटे को बताई बॉयफ्रेंड की बात, ऐसा था रिएक्शन