The Kerala Story पर कमल हासन का बड़ा बयान, बोले – ‘मैं प्रोपगंडा फिल्मों के खिलाफ हूं’
The Kerala Story: बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर कमल हासन ने हाल ही में 'द केरला स्टोरी' को प्रोपगंडा फिल्म बताया है. एक्टर ने कहा कि, मैं ऐसी फिल्मों के खिलाफ हूं जो देश के लोगों को तोड़ती है.
Kamal Haasan On The Kerla Story: अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ ने पूरे देश में तहलका मचा रखा है. अभिनेता हो या राजनेता हर कोई फिल्म को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहा है. इस बीच बॉलीवुड और साउथ सिनेमा पर अपनी धाक जमाने वाले दिग्गज एक्टर कमल हासन ने भी इस फिल्म को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. एक्टर ने कहा कि सिर्फ टैगलाइन लगा देने से कोई फिल्म 'सच्ची कहानी' नहीं बन जाती.
मैं प्रोपगंडा फिल्मों के खिलाफ हूं – कमल हासन
आईफा अवार्ड्स में पत्रकारों से बात करते हुए एक्टर और फिल्म निर्माता ने कमल हासन ने ‘द केरला स्टोरी को एक प्रोपेगेंडा फिल्म करार देते हुए कहा कि, "मैं प्रोपगंडा फिल्मों के खिलाफ हूं.. टैगलाइन लगा देने से कोई फिल्म 'सच्ची कहानी' नहीं बन जाती. ये हकीकत में सच होनी भी चाहिए और मुझे वो फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं जो देश के लोगों को विभाजित करने का काम करती हैं.’’
जानिए क्या है फिल्म की कहानी
बता दें कि सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल शाह द्वारा निर्मित ‘द केरला स्टोरी’ के ट्रेलर में ये दावा किया गया था कि केरल की में कई महिलाओं को धोखे से धर्म बदलवाकर उन्हें आईएसआईएस में शामिल होने के लिए भेजा गया था. लेकिन जब फिल्म विवादों में गिरी तो मेकर्स ने आंकड़ों को बदलकर तीन लड़कियां कर दिया. बावजूद इसके फिल्म को कई जगहों पर विवादों का सामना करना पड़ा.
अदा शर्मा की एक्टिंग के कायल हुए लोग
फिल्म में अदा शर्मा ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों को काफी इंप्रेस किया है. इसमें एक्ट्रेस ने एक ऐसी लड़की रोल निभाया है. जो केरल से लापता होने के बाद आईएसआईएस में भर्ती हो जाती है. ये फिल्म 5 मई को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म में अदा के अलावा सोनिया बलानी, योगिता बिहानी और सिद्धि इडनानी भी नजर आई हैं.
यह भी पढ़ें-