कमल हासन ने The Kerala Story को बताया 'प्रोपेगेंडा' तो विपुल शाह बोले- 'पहले फिल्म देख लें...'
Kamal Haasan Comment: द केरला स्टोरी 100 करोड़ पार कर चुकी है, फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. लेकिन इस दौरान इस फिल्म के कई विरोधी भी सामने आए. कमल हासन ने भी इस फिल्म को प्रोपेगेंडा बताया था.
![कमल हासन ने The Kerala Story को बताया 'प्रोपेगेंडा' तो विपुल शाह बोले- 'पहले फिल्म देख लें...' Kamal Haasan Called The Kerala Story a Propaganda Film Know Movie Producer Vipul Shah Has Something To Say To South Superstar कमल हासन ने The Kerala Story को बताया 'प्रोपेगेंडा' तो विपुल शाह बोले- 'पहले फिल्म देख लें...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/31/4e698d3ee7fca2dd4ad985d1cd6a24711685535447206711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Kerala Story: द केरला स्टोरी पर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है.पिछले दिनों कमल हासन ने भी इस फिल्म को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने इस फिल्म को प्रोपेगेंडा बताया था. ऐसे में अब साउथ सुपरस्टार की बात पर फिल्ममेकर विपुल शाह ने रिएक्ट किया है. फिल्म प्रोड्यूसर विपुल शाह ने कमल हासन के बयान पर रिएक्शन देते हुए कहा है कि उन्हें एक बार फिल्म देखनी चाहिए.
विपुल शाह का साउथ स्टार को जवाब
पीपिंगमून के मुताबिक फिल्ममेकर विपुल शाह ने कहा- 'कमल हासन सर सीनियर एक्टर हैं, उनका करियर बहुत बड़ा है. वो मेरे सीनियर हैं. ये डिसरिस्पेक्टफुल होगा अगर मैं उनकी कही बात पर रिएक्ट करूंगा तो. मैं उनसे दरख्वास्त करना चाहूंगा कि वे पहले एक बार इस फिल्म को देख लें. इसके बाद वो मुझे कॉल करें या मुझसे मिलें. हम टेबल पर बैठकर इसे डिस्कस करेंगे. उन्होंने जो कहा है, उसका जवाब देने का ये बहुत अच्छा तरीका होगा. मुझे उनसे कोई शिकायत नहीं है कि उन्हें फिल्म से दिक्कत है. मैं बस चाहता हूं कि वो एक बार इस फिल्म को देख लें, फिर ओपीनियन दें.'
'द केरला स्टोरी' को लेकर क्या बोले थे कमल हासन
बता दें, आईफा 2023 के दौरान कमल हासन का फिल्म द केरला स्टोरी को लेकर स्टेटमेंट सामने आया था. अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा था कि ये फिल्म एक प्रोपेगेंडा है. एक्टर की इस बात पर फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने सीनियर एक्टर को जवाब दिया था. उन्होंने कहा था- 'मैं पहले समझाने की कोशिश करता था, लेकिन आज मैं ऐसा नहीं करता. जो लोग इस फिल्म को पहले प्रोपेगेंडा फिल्म कह रहे थे. उन्होंने इसे बाद में अच्छा कहा. जो लोग इसे नहीं देख पाए हैं वो इस फिल्म की आलोचना कर रहे हैं.'
ये भी पढ़ें : ये भी पढ़ें: जब 9 साल की उम्र में ही दिल दे बैठे थे Shahid Kapoor, पिता राजेश ने देख ली थी लड़की की फोटो, बोले- 'मैं डर गया था'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)