Vikram: कमल हासन की फिल्म विक्रम का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार, चौथे हफ्ते भी जबरदस्त कमाई के साथ 400 करोड़ क्लब में शामिल
Kamal Haasan Vikram BO: कमल हासन की फिल्म विक्रम का जलवा चौथे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है.फिल्म का वर्ल्डवाइड केलक्शन 409 करोड़ के करीब पहुंच चुका है.
Kamal Haasan Starrer Worldwide Box Office Collection: कमल हासन की विक्रम 3 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. विक्रम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्मों की टॉप 10 लिस्ट में शामिल हो चुकी है. दर्शक फिल्म को इतना पसंद कर रहे हैं कि चौथे हफ्ते भी विक्रम की कमाई का जलवा बरकरार है. विक्रम 400 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है. फिल्म ने कमाई के सारे आंकड़े को तोड़ते हुए नया इतिहास रच दिया है. फिल्म की ताजा वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेशन सामने आई है, जिसके आंकड़े चौंकाने वाले हैं.
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने विक्रम की ताजा कलेक्शन की जानकारी शेयर की है, जिसके अनुसार विक्रम का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 409 करोड़ के करीब पहुंच गया है. वहीं चौथे सप्ताह फिल्म की कमाई 13.50 करोड़ रही. आइये नजर डालते हैं विक्रम के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर.
फर्स्ट वीक - 164.75 करोड़
सेकंड वीक - 72.50 करोड़
थर्ड वीक - 38.50 करोड़
बात करें चौथे वीकेंड की तो इसमें शुक्रवार, शनिवार और रविवार के आंकड़े कुछ इस तरह से हैं.
चौथा शुक्रवार - 2.75 करोड़
चौथा शनिवार - 5 करोड़
चौथा रविवार - 5.75 करोड़
इससे पहले 2015 में साउथ की ‘बाहुबली’, 2016 में ‘कबाली’ और 2017 में ‘बाहुबली 2’ फिल्मों ने भी 400 करोड़ के आंकड़े का रिकॉर्ड बनाया.
RAMPAGE! Despite new releases, #Vikram is the no.1 choice of moviegoers all over Tamil Nadu even in its 4th weekend. Morning shows throughout Chennai are getting filled up like never before. Massive numbers coming up.#IndustryHitVikram #VikramAllTimeRecord
— Ramesh Bala (@rameshlaus) June 26, 2022
जल्द रिलीज होगा विक्रम का दूसरा पार्ट
विक्रम को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. वहीं विक्रम की सफलता के बाद मेकर्स भी इसके दूसरे पार्ट की तैयारी कर रहे हैं. हाल ही में कमल हासन ने भी फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर कहा था कि,’हम जल्द ही फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर आएंगे. विक्रम 2 के बारे में हम प्लान कर रहे हैं.’
बात करें विक्रम की तो फिल्म में कमल हासन के साथ विजय सेतुपति और फहाद फासिल भी अहम किरदार में नजर आए. साथ ही सूर्या को फिल्म में 5 मिनट के कैमियो रोल में देखा गया.फिल्म का डायरेक्शन लोकेश कनगराज ने किया है. विक्रम के अलावा कमल हासन इंडियन के भी दूसरे पार्ट में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- Film Vikram: अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 तमिल फिल्मों की लिस्ट, विक्रम ने इन फिल्मों को भी पछाड़ा