(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
वो मशहूर लव स्टोरी फिल्म, जिसकी रिलीज के बाद कपल्स करने लगे थे सुसाइड, मेकर्स को आनन-फानन में लेना पड़ा था ऐसा फैसला!
Controversial Love Drama Film: आज से 42 साल पहले एक ऐसी लव स्टोरी फिल्म रिलीज हुई थी, जिसकी वजह से कपल्स सुसाइड करने लगे थे. इसके बाद मेकर्स को आनन-फानन में फिल्म को लेकर बड़ा फैसला लेना पड़ा था.
Controversial Love Drama Film: कई बार फिल्में लोगों पर बहुत गहरा असर छोड़ जाती हैं. आज से 4 दशक पहले एक ऐसी फिल्म आई थी, जिसने लोगों के दिलों पर कब्जा कर लिया था. फिल्म की कहानी से लेकर गानों की खूब तारीफ हुई. लेकिन मूवी का प्रभाव कुछ ऐसा पड़ा कि कपल्स सुसाइड करने लग गए थे. हालत ये हुई कि सरकार को मेकर्स से संपर्क करना पड़ गया था और फिर फिल्म के क्लाइमैक्स को भी चेंज किया गया था. उस मूवी का नाम है 'एक दूजे के लिए' (Ek Dujje Ke Liye).
अचानक बढ़ गए थे सुसाइड के मामले
'एक दूजे के लिए' साल 1981 में रिलीज हुई थी जिसमें कमल हासन और रति अग्निहोत्री ने लीड रोल प्ले किया था. इसके ना सिर्फ गाने चर्चा में रहे बल्कि लीड स्टार्स की दमदार परफॉर्मेंस को भी सराहा गया था. 'एक दूजे के लिए 'से कमल हासन ने बॉलीवुड में कदम रखा था, लेकिन इस फिल्म की रिलीज के बाद कपल्स के सुसाइड करने के मामले में तेजी से बढ़ने लगे थे.
क्या है फिल्म की कहानी?
कमल हासन और रति अग्निहोत्री की फिल्म 'एक दूजे के लिए' का निर्देशन के बालाचंदर ने किया था. ये साल 1978 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म Maro Charitra का रीमेक थी. फिल्म की कहानी वासू और रति की लव स्टोरी पर आधारित है, जो अपने प्यार के लिए फैमिली और जमाने से खूब लड़ते हैं. फिल्म के क्लाइमैक्स में दोनों पहाड़ से कूदकर अपनी जान दे देते हैं.
सरकारी संस्थाओं को उठाना पड़ा था कदम
'एक दूजे के लिए' की सक्सेस के बाद फिल्म विवादों में आ गई. बताया जाता है कि वासू और रति के किरदार से प्रेरित होकर कपल्स अपनी जान देने लगे थे. तेजी से सुसाइड के मामलों में वृद्धि देखने को मिली थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई सरकारी संस्थाओं ने मेकर्स से संपर्क किया और उनसे सुसाइड के खिलाफ जागरुकता फैलाने के लिए मदद मांगी.
मेकर्स को लेना पड़ा था ऐसा फैसला
आत्महत्या मामलों की संख्या बढ़ने के बाद के बालाचंदर (K. Balachander) ने हैप्पी एंडिंग के साथ 'एक दूजे के लिए' (Ek Dujje Ke Liye) का एक और वर्जन रिलीज किया. हालांकि, जनता की मांग के चलते उन्होंने ओरिजनल क्लाइमैक्स को जस का तस रखा था. जानकारी के मुताबिक, सिनेमाघरों में रिलीज होने से 'एक दूजे के लिए' के पहले निर्देशक ने ये फिल्म राज कपूर को दिखाई थी. उन्होंने फिल्म की बहुत तारीफ की लेकिन वह क्लाइमैक्स से खुश नहीं थे. राज कपूर पहले व्यक्ति थे जिन्होंने के बालाचंदर को फिल्म के क्लाइमैक्स के लिए हैप्पी एंडिंग का सुझाव दिया था.
यह भी पढ़ें- 15 साल की उम्र में बना सुपरस्टार, करिश्मा कपूर संग किया धमाकेदार डेब्यू, फिर एक हादसे ने तबाह कर दिया करियर