Kamal Haasan Child Actor: साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में से एक कमल हासन ने हाल ही में अपने बचपन के दिनों का किस्सा शेयर किया है. जिसके आधार पर बतौर बाल कलाकार होने के नाते बचपन में कैसे कमल हासन (Kamal Haasan) को किन-किन कठिनाईयों और विचारों से गुजरा पड़ा. विक्रम (Vikram) फिल्म के सुपरस्टार का मानना है कि बाल कलाकार के तहत मैंने एक रटे हुए तोते के समान में खुद को फिल्मों में किरदार निभाते देखता था. मालूम हो कि कमल बचपन से ही बतौर चाइल्ड एक्टर कई साउथ फिल्मों में काम कर चुके हैं. 


एक समय लगा की हो गया करियर खत्म


कमल हासन ने अपनी आने वाली फिल्म विक्रम के प्रमोशन के दौरान एक मीडिया इंटरव्यू में बचपन की यादों को ताजा करते हुए बताया है कि उस समय मैं खुद को एक रटे हुए तोते की भांति काम करते हुए फिल्मों में पाता था. जब मेरे सामने के दो दांत टूट गए तो मुझे ऐसा लगा कि अब मेरा करियर समाप्त हो गया है. बाल कलाकार के रुप में एक्टिंग के बाजार में मेरा अस्तित्व मिट जाएगा. धीरे-धीरे जब मैं बड़ा हुआ तो मुझे लगा मेरे साथ क्या चल रहा है लेकिन फिर मुझे यह एहसास हुआ कि मैंने अपने बचपन में बाल कलाकार होने के नाते साउथ सुपरस्टार एक्टर एमजी रामचंद्रन शिवाजी (गणेशन) के साथ करने करने का सौभाग्य प्राप्त किया है. 


बाल कलाकर के रूप में इन फिल्मों में कमल हासन ने किया था काम


दरअसल कमल हासन ने सन 1960 में तमिल फिल्म कलाथूर कन्नमा, पार्थल पासी थेरम. साल 1962 में पढ़ा कनकाई और कन्नुम करुलम जैसी फिल्मों में बतौर बाल कलाकार काम किया. इस दौरान कमल ने साउथ सिनेमा के बड़े-बड़े दिग्गज कलाकार उरुवंगल मरालम, थेवर मगन और पिरंधा मान जैसे सुपरस्टार एक्टर के साथ स्क्रीन को शेयर किया. हालांकि मौजूदा समय में कमल हासन का रुतबा साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सबसे अलग और खास है. बता दें की कमल हासन की अपकमिंग एक्शन थ्रीलर फिल्म विक्रम 3 जून को रिलीज होने वाली है. जिसमें कमल विजय सेतुपति और फहद वासिल के साथ धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. 


Jacqueline Money Laundering Case : कोर्ट ने दी जैकलीन को विदेश जाने की परमिशन, लेकिन रखी ये शर्त


Khatron Ke Khiladi 12 से बाहर नहीं हुए Munawar Faruqui, इस कारण से करेंगे लेट एंट्री!