(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'Vikram' की सफलता के बाद दिल खोलकर तोहफे बांट रहे हैं Kamal Haasan, निर्देशक को लग्जरी कार तो असिस्टेंट डायरेक्टर को दिए कीमती तोहफे
Kamal Haasan Vikram: 'विक्रम' की सफलता के बाद से कमल हासन की खुशी का ठिकाना नहीं है. फिल्म की पूरी टीम को कमल हासन दिल खोलकर तोहफे बांट रहे हैं.
Kamal Haasan Vikram Success: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) की हालिया रिलीज फिल्म 'विक्रम' (Vikram) इन दिनों देशभर में जमकर कमाई कर रही है. फिल्म की कमाई 5 दिनों में 100 करोड़ रुपये पार कर गई है. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई 200 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गई है. ऐसे में फिल्म की पूरी टीम इस सफलता का जश्न मना रही है. कमल हासन (Kamal Haasan) ने इस फिल्म को अपने प्रोडक्शन बैनर राज कमल फिल्मस के तहत तैयार किया है. 4 साल के लंबे ब्रेक के बाद कमल हासन (Kamal Haasan) ने फिल्म विक्रम (Vikram) से एक बार फिर से फिल्मी पर्दे पर वापसी की है.
विक्रम की सफलता के बाद टीम को दिल खोल कर बांटा तोहफा:
फिल्म की सफलता को देखते हुए कमल हासन (Kamal Haasan) की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. 'विक्रम' (Vikram) की ब्लॉकबस्टर सक्सेस का जश्न मनाते हुए कमल हासन (Kamal Haasan) ने फिल्म के निर्देशक लोकेश कनगराज को हाल ही में एक बेहद कीमती लग्जरी कार गिफ्ट की है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आने लगी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक लोकेश कनगराज को गिफ्ट की गई ये लग्जरी कार लैक्सस ब्रैंड की है जिसकी कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपये है.
13 असिस्टेंट डायरेक्टर को दिए कीमती तोहफे:
वहीं अब खबर आ रही है कि कमल हासन (Kamal Haasan) ने 'विक्रम' (Vikram) में काम करने वाले 13 असिस्टेंट डायरेक्टर को अपाचे आरटीआर 160 मोटरसाइकिल गिफ्ट में दी है. कमल हासन (Kamal Haasan) फिल्म की पूरी टीम के साथ अपनी खुशी को सेलिब्रेट कर रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने एक वीडियो शेयर कर 'विक्रम' (Vikram) की सफलता के लिए पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया था.
'विक्रम' (Vikram) में 4-4 धुरंधर सितारे नजर आ रहे हैं. कमल हासन (Kamal Haasan) के अलावा विजय सेतुपति, फहाद फासिल और सूर्या (Surya) भी फिल्म में दमदार रोल प्ले कर रहे हैं. विजय सेतुपति और फहाद फासिल फिल्म में नेगेटिव रोल में दिखाई दे रहे हैं. वहीं, सूर्या ने रोलैक्स नाम का किरदार निभाया है, जो महज 5 मिनट का है.
ये भी पढ़ें: