चेन्नई : अभिनेता-फिल्म निर्माता कमल हासन ने दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद घर वापस लौटने का गर्मजोशी से स्वागत किया. दिलीप कुमार किडनी संबंधी समस्या के कारण मुंबई में एक सप्ताह अस्पताल में भर्ती रहे.


कमल ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा, "घर वापसी पर आपका स्वागत है दिलीप कुमार साहब. आपके दक्षिण भारतीय करोड़ों प्रशंसकों में से एक हूं."



दिलीप कुमार को पानी की कमी और किडनी संबंधी परेशानियों के कारण 2 अक्टूबर को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

उन्हें बुधवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वह अस्पताल से निकलते हुए व्हीलचेयर पर गुलाबी रंग की कमीज में दिखाई दिए. उनके साथ उनकी पत्नी और पूर्व अभिनेत्री सायरा बानो भी थीं.

दिलीप कुमार 1998 में रिलीज हुई 'किला' में आखिरी बार बड़े पर्दे पर दिखाई दिए थे. उन्हें 1994 में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार और 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया.

अपने बेमिसाल अभिनय के लिए लोकप्रिय यूसुफ खान (दिलीप कुमार) ने 1966 में अपनी उम्र से 20 साल छोटी सायरा बानो से शादी की थी.