Kamal Haasan Film Vikram Worlwide Box Office Collection: फिल्म विक्रम (Vikram) में कमल हासन (Kamal Haasan), विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) और फहद फासिल (Fahadh Faasil) की शानदार तिकड़ी देखने को मिल रही है. इस फिल्म को लेकर सभी चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्सऑफिस पर धूम मचा दी है. फिल्म 150 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है और महज तीन दिन में कमाई का आंकड़ा 160 करोड़ को पार कर चुका है. बता दें कि, विक्रम 3 जून 2022 को रिलीज हुई है.
साउथ डायरेक्टर लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) की एक्शन थ्रिलर ‘विक्रम’ रिलीज से पहले ही चर्चा में बनी हुई थी. लेकिन रिलीज के बाद इसने चारों ओर धूम मचा दी. विक्रम देखने के बाद दर्शक इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. कुछ लोग तो विक्रम को जॉनर और यश की केजीएफ (KGF) से भी बेहतर बता रहे हैं. फिल्म एनालिस्ट की माने तो विक्रम कमल हासन के करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म के रूप में उभरी है.
फिल्म को लेकर बॉक्सऑफिस कलेक्शन से जुड़ी नई रिपोर्ट के अनुसार, विक्रम ने रिलीज के पहले वीकेंड दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 163.07 करोड़ के करीब कमाई की है. फिल्म को वर्ल्डवाइड स्तर पर वीकेंड ग्लोबली ग्रॉसर्स का स्थान दिया गया. भारत में फिल्म 100 करोड़ कलेक्शन के क्लब में शामिल हो चुकी है. वहीं फिल्म के क्लेशन का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है.
बात सिर्फ ओपनिंग डे पर की जाए तो, विक्रम ने देशभर में 34 करोड़ की कमाई की है, इसमें अकेले तमिलनाडु में 20.61 करोड़ है. ऐसे में थलपति विजय की बीस्ट और अजित कुमार की वलीमाई के बाद कमल हासन की 'विक्रम' तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म की लिस्ट में शामिल हो गई है.
सिनेमाघरों में दमदार सफलता के बीच विक्रम के ओटीटी और टीवी रिलीज की चर्चा भी तेज हो गई है. खबरों की मानें तो फिल्म के राइट्स टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म से विक्रम पहले ही 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. अगर यह खबर सही है तो यह भारतीय सिनेमा की सबसे डील है.
ये भी पढ़ें-Vikram Box Office Collection: कमल हासन की 'विक्रम' ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया रिकॉर्ड, दूसरे दिन की बंपर कमाई