Kamal Hasaan In Project K: फिल्म निर्माता नाग अश्विन की फैन्टसी फिल्म 'प्रोजेक्ट K' अपनी घोषणा के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है. सबसे बड़ी भारतीय फिल्मों में से एक बनने जा रही इस मेगास्टार फिल्म में अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं. तेलुगु सिनेमा के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस में से एक वैजयंती मूवीज द्वारा इस फिल्म को बनाया जा रहा है.


इस फिल्म के निर्माताओं के पास अब जश्न मनाने का एक और कारण है क्योंकि उलगनायगन कमल हासन ने फिल्म में आने और एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का फैसला किया है. कमल हासन के 'प्रोजेक्ट के' में शामिल होने से अब यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी कास्टिंग वाली फिल्म बन गई है.


कमल हासन ने की 'प्रोजेक्ट के' में काम करने की पुष्टि


इसकी पुष्टि करते हुए उलगनायगन कमल हासन ने एक ऑफिशल बयान में कहा, ''50 साल पहले जब मैं डांस असिस्टेंट और असिस्टेंट डायरेक्टर था, तब प्रोडक्शन सेक्टर में अश्विनी दत्त का नाम छाया हुआ था. हम दोनों 50 साल बाद एक साथ आ रहे हैं.' इसके साथ कमल हासन ने फिल्म की बाकी कास्ट के बारे में भी अपने बयान में बताया, 'हमारी अगली पीढ़ी का एक शानदार निर्देशक इस पद पर है. मेरे सह कलाकार श्री प्रभास और सुश्री दीपिका भी उसी पीढ़ी में से हैं. मैं अमित जी के साथ पहले भी काम कर चुका हूं. फिर भी हर बार यह पहली बार जैसा ही लगता है. अमित जी अपने आप को नया रूप देते रहते हैं. मैं भी उस आविष्कारी प्रक्रिया का अनुकरण कर रहा हूं.' 


कमल हासन को फिल्म का बेसब्री से इंतजार


इसके साथ ही कमल हासन ने फिल्म में काम करने को लेकर भी साफ तौर पर अपनी बात रखी और आगे कहा कि 'मैं Project K का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. दर्शक मुझे चाहे किसी भी स्थान पर रखें, मेरा प्राथमिक गुण यह है कि मैं फिल्मों का शौकीन हूं. वह गुणवत्ता मेरे इंडस्ट्री में किसी भी नए प्रयास की सराहना करती रहेगी. प्रोजेक्ट K के लिए मेरी पहली तालियां हों. हमारे निर्देशक नाग अश्विन के दृष्टिकोण से मुझे यकीन है कि तालियां हमारे देश और सिनेमा जगत में गूंजेंगी.'              


अश्विनी दत्त का हो रहा सपना साकार


कमल हासन के फिल्म में शामिल होने के बारे में अपने विचार साझा करते हुए, निर्माता अश्विनी दत्त ने कहा, 'मेरे करियर के सबसे लंबे समय तक कमल हासन के साथ काम करना मेरे लिए हमेशा एक सपना था. 'प्रोजेक्ट के' के साथ अब यह एक सपना सच होने जैसा है. किसी भी निर्माता के लिए दो दिग्गज अभिनेताओं, कमल हासन और अमिताभ बच्चन के साथ काम करना एक महान क्षण है. यह वास्तव में मेरे करियर के 50वें वर्ष में मेरे लिए एक आशीर्वाद है.'


निर्देशक नाग अश्विन ने भी जताया आभार


इसके अलावा, निर्देशक नाग अश्विन ने भी उलगनायगन कमल हासन के फिल्म के कलाकारों में शामिल होने पर अपना उत्साह साझा किया. उन्होंने कहा, 'कमल सर जैसे अभिनेता के लिए, जिन्होंने कई प्रतिष्ठित भूमिकाएं निभाई हैं, कुछ नया करने का प्रयास करना बहुत बड़े सम्मान की बात है. हम सभी बेहद उत्साहित और गौरवान्वित हैं कि वह हमसे जुड़ने पर और हमारी दुनिया को पूरा करने के लिए सहमत हुए.'


बता दें कि 'प्रोजेक्ट के' एक मल्टीलिंग्वल फिल्म है, जो 12 जनवरी, 2024 को रिलीज होने वाली है, यह साइंस-फिक्शन थ्रिलर वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित है.


ये भी पढ़ें: Aftab Shivdasani Birthday: एक ही लड़की से दो बार शादी कर चुके हैं आफताब, ऐसे बने थे रियल लाइफ के हीरो