Pathaan Trailer: 'ऐसी बेकार फिल्म Shah Rukh Khan कैसे कर सकते हैं', जानिए किसने ट्रेलर रिलीज के साथ ही किया ऐसा कमेंट
Pathaan Trailer: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ‘पठान’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसपर अब कमाल आर खान ने रिएक्शन देते हुए इसे बकवास फिल्म बताया है.
![Pathaan Trailer: 'ऐसी बेकार फिल्म Shah Rukh Khan कैसे कर सकते हैं', जानिए किसने ट्रेलर रिलीज के साथ ही किया ऐसा कमेंट Kamal R Khan review Pathan Trailer said how can Shahrukh Khan do such a film Pathaan Trailer: 'ऐसी बेकार फिल्म Shah Rukh Khan कैसे कर सकते हैं', जानिए किसने ट्रेलर रिलीज के साथ ही किया ऐसा कमेंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/10/2cd78f359d2309ec24b72c08758a05751673351688990276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pathaan Trailer: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) के ट्रेलर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. जहां एक तरफ फैंस ट्रेलर को काफी पसंद कर रहे हैं और एक्टर के लुक की तारीफ हो रही हैं, वहीं दूसरी फेमस फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (Kamal R Khan) ने फिल्म के ट्रेलर पर निशाना साधा है. केआरके ने ट्रेलर देखने के बाद कहा कि ‘इसे देखकर मुझे काफी झटका लगा है.’
केआरके ने साधा ‘पठान’ के ट्रेलर पर निशाना
दरअसल ‘पठान’ का ट्रेलर देखने के बाद केआरके ने एक ट्वीट किया और उसमें लिखा कि ‘पठान का ट्रेलर देखने के बाद मुझे अपनी लाइफ का सबसे बड़ा झटका लगा. मैं सिर्फ यही कह सकता हूं कि, ये क्या बकवास है? SRK इतनी बकवास फिल्म कैसे कर सकते हैं? जॉन की फिल्म ‘अटैक’ की स्टोरी भी यही थी जो एक डिजास्टर साबित हुई थी’.
केआरके ने डायरेक्टर पर कही थी ये बात
वहीं इससे पहले एक और ट्वीट करते हुए केआरके ने फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद पर हॉलीवुड फिल्म के एक्शन को कॉपी करने का आरोप लगाया था. साथ ही ये भी कहा था कि जिसे स्क्रिप्ट की समझ नहीं होती, वो सिर्फ विदेशी फिल्मों से एक्शन सीन ही कॉपी कर सकते है.
25 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म का ट्रेलर आज ही रिलीज किया गया है. जिसमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं ट्रेलर को देखकर फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि फिल्म में दीपिका पादुकोण शाहरुख खान को धोखा देगी और वो ही इस मूवी के असली विलेन हैं. बताते चलें कि ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)