KRK ने सारा अली खान का उड़ाया मजाक, ट्वीट कर लिखा-'तरस आता है बेचारी पर'
KRK: अक्सर बॉलीवुड स्टार्स पर निशाना साधने वाले कमाल राशिद खान ने अब सारा अली खान पर तंज कसा है. केआरके ने ट्वीट कर सारा का खूब मजाक उड़ाया है और कहा है कि बेचारी को कोई फिल्में नहीं दे रहा है.
KRK On Sara Ali Khan: कमाल राशिद खान उर्फ केआरके खुद को क्रिटिक्स बताते हैं और अक्सर अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. वे अपने ट्वीट में बॉलीवुड स्टार्स का खूब मजाक उड़ाते हैं. इसके लिए कई बार उन्हें कानूनी पचड़ों में भी फंसना पड़ा है. बावजूद इसके केआरके अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं. फिलहाल उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान पर निशाना साथा है और अपने लेटेस्ट ट्वीट में सारा का खूब मजाक भी उड़ाया है.
केआरके ने सारा अली खान का उड़ाया मजाक
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले कमाल राशिद खान ने सारा अली खान पर निशान साधते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, “ देखो बुरा वक़्त तो कभी भी आ सकता है, जैसे सारा अली ख़ान का आया है! आज बेचारी को कोई फिल्म देने को तैयार नहीं है! तो बेचारी शहनाज गिल के थके हुऐ शो में गई! यहाँ तक कि क्रिटिक भी बन गई है! अब ashchanchlani के साथ फ़िल्मों का promotion भी कर रही है! तरस आता है बेचारी पर!
देखो बुरा वक़्त तो कभी भी आ सकता है, जैसे सारा अली ख़ान का आया है! आज बेचारी को कोई film देने को तैयार नहीं है! तो बेचारी #ShehnaazGiII के थके हुऐ show में गई! यहाँ तक कि Critic भी बन गई है! अब गेंडे @ashchanchlani के साथ फ़िल्मों का promotion भी कर रही है! तरस आता है बेचारी पर!
— KRK (@kamaalrkhan) April 29, 2023
केआरके ने सलमान की फिल्म KKBKKJ का भी उडाया था मजाक
वैसे सारा ही नहीं केआरके तो सलमान खान का भी मजाक उड़ा चुके हैं. हाल ही में केआरके ने सलमान खान की लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का मजाक उड़ाया था. केआरके ने लिखा था, “यह फाइनल है कि फिल्म KKBKKJ पहले दिन मैक्सिमम 7-9 करोड़ रुपये का कारोबार कर पाएगी. मैने कहा था की इंशाअल्लाह 10 क्रॉस नहीं करने दूंगा. कर दिया साबित.” वैसे बता दें कि सलमान खान की ये फिल्म इंडियन बॉक्स आफिस पर 90 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है.
सारा अली खान वर्क फ्रंट
वहीं सारा अली खान (Sara Ali Khan) के वर्क फ्रंट की बात करे तो एक्ट्रेस फिलहाल आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) के साथ फिल्म ‘मेट्रो इन दिनो’ की शूटिंग में बिजी हैं. ये फिल्म 8 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसके अलावा सारा अली खान के पास ‘ऐ वतन मेरे वतन’ फिल्म भी है इसमें वह फ्रीडम फाइटर के रोल में नजर आएंगी. ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होंगी. सारा आखिरी बार विक्रांत मैसी के साथ गैसलाइट में नजर आई थीं.