नई दिल्ली: अभिनेता और सेल्फ क्लेम फिल्म समीक्षक कहे जाने वाले कमाल राशिद खान अपने विवादित समीक्षाओं को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. वो अभिनेताओं की आलोचना करते करते कई बार सीमाओं को लांघ जाते हैं. कई बार उनके व्यवहार को लेकर लोग उनको ट्रोल भी करते रहते हैं. लेकिन इस बार वो निर्देशक हंसल मेहता से जा भिड़े हैं और अब हंसल मेहता ने केआरके को उनसे न उलझने की चेतावनी दी है.


क्या है पूरा मामला
दरअसल मिलाप ज़ावेरी ने बीते रोज़ केआरके का एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें वो सुशांत सिंह राजपूत की आलोचना भी करते नज़र आ रहे हैं और उनकी खुदकुशी के बाद आंसू भी बहाते दिख रहे हैं. इस मामले पर मिलाप ने ट्वीट किया कि ये फ्रॉड केआरके का असली चेहरा है. वक्त आ गया है कि ऐसे लोगों को रोका जाए.



मिलाप के इस ट्वीट पर हंसल मेहता ने अपनी सहमति जताते हुए लिखा, "मिलाप ये परजीवी केआरके शर्मिंदा करने और सजा देने के लायक है. ये लगातार कई लोगों के खिलाफ बुरी बातें करता रहा है, खास कर सुशांत के बारे में और अब ये पलटी मारने की कोशिश कर रहा है. इससे ज्यादा शर्मनाक ये है कि इस अपमानजनक मैल को अभी भी संरक्षण मिला हुआ है और इंडस्ट्री के लोग इसे फोलो करते हैं."



इस बीच मिलाप के ट्वीट का मनोज बाजपेयी ने भी समर्थन किया और इंडस्ट्री के लोगों से केआरके को सपोर्ट नहीं करने को कहा.



हंसल मेहता और मनोज बाजपेयी के इस ट्वीट के बाद केआरके ने ट्वीट किया, "हंसल और मनोज पर मेरा रिव्यू जल्द आ रहा है. वो इसके लायक हैं. आप लोग प्लीज़ सुनने के लिए हेडफोन का इस्तेमाल करें."



केआरके के इस ट्वीट के बाद गुस्से में आए हंसल मेहता ने लिखा, "मुझसे उलझने की हिम्मत मत करना. मैं बदनामी या गाली गलौच नहीं करूंगा. मैं कोई बदनामी या गाली बर्दाश्त नहीं करूंगा. तुम्हारी बदमाशी मेरे साथ नहीं चलेगी. तुम्हारी गंदगी ने मुझे बना सकती है न तोड़ सकती है. दूर रहो. इसे एक चेतावनी समझो."