Kamal Rashid Khan Arrest: सोशल मीडिया पर स्टार किड्स और बड़े-बड़े बॉलीवुड सुपरस्टार्स को टारगेट करने वाले अभिनेता कमाल राशिद खान को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कमाल अपने आप को केआरके (KRK) नाम से बुलाते हैं, वह यूट्यूब पर फिलहाल फिल्म रिव्यू के कारण चर्चा में रहते हैं. केआरके को साल 2020 के एक केस में एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया और कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. केआरके की गिरफ्तारी के बीच सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं.
मीम्स और जोक्स की जैसे बाढ़ सी आ गई है.
Twitter पर #krkarrested चल रहा है इसमें यूजर्स कमाल की गिरफ्तारी को सही ठहरा रहे हैं. ज्यादातार लोगों का मानना है कि केआरके ने पिछले कुछ समय में फिल्मी सितारों के खिलाफ बयानबाजी कर अपना उल्लू सीधा किया है. वहीं कुछ लोग उन्हें कर्मों का फल मिलता हुआ देखना चाहते हैं.
यूजर्स केआरके की गिरफ्तारी पर नाराज भी हैं. कुछ लोगों का मानना है कि केआरके को इसलिए गिरफतार किया गया है ताकि रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र को बायकॉट से बचाया जा सके. ऐसे में केआरके के फैंस उनकी जेल से वापसी का इंतजार कर रहे हैं.
यूजर्स का कहना है कि अब केआरके को रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र फिल्म का रिव्यू जेल से ही देना पड़ेगा.
सोशल मीडिया पर मीम्स देख यूजर्स हंसते-ंहसेत लोट-पोट हो गए हैं. ज्यादातर लोगों का कहना है कि केआरके की गिरफ्तारी से सबसे ज्यादा खुशी करण जौहर को हो रही होगी. क्योंकि अब उनकी फिल्म का बायकॉट कोई नहीं करवा पाएगा.
किस मामले में हुई केआरके की गिरफ्तारी?
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक केआरके ने 30 अप्रैल 2020 को ऋषि कपूर को लेकर ट्वीट किया था. उन्होंने ये ट्वीट तब किया था जब वह अस्पताल में एडमिट थे. उन्होंने ट्वीट में लिखा था- 'सर, ठीक होकर जल्दी वापिस आना, निकल मत लेना, क्योंकि शराब की दुकान बस 2-3 दिन के बाद खुलने वाली है.' ऋषि कपूर के निधन से एक दिन पहले एक्टर इरफान खान इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए थे. केआरके ने उनके लिए भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसकी वजह से उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी.
Sonam Kapoor Son: रिवील हुआ सोनम कपूर और आनंद अहूजा के बेटे का नाम, सोशल मीडिया पोस्ट ने किया खुलासा