KRK Targeted Bhediya: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) की मच अवेटेड फिल्म ‘भेड़िया’ 25 नवंबर को सिनेमाघरो रिलीज होगी. फिल्म की स्टारकास्ट ने ‘भेड़िया’ का जमकर प्रमोशन किया है और फैंस को फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है. इन सबके बीच अपने ट्वीट के जरिए फिल्मो का सेल्फ रिव्यू देने वाले कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) ने वरुण धवन-कृति सेनन स्टारर ‘भेड़िया’ पर फिर निशाना साधा है . बता दें कि पहले केआरके ने ‘भेड़िया’ को 1999 में आई राहुल रॉय की फिल्म ‘जुनून’ की कॉपी बताया था. वहीं अब उन्होंने इसे एक हॉलीवुड फिल्म की कॉपी बताया है.


केआरके ने ‘भेड़िया’ को बताया हॉलीवुड फिल्म की कॉपी
केआरके ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में ‘भेडिया’ के पोस्टर के साथ हॉलीवुड फिल्म ‘मॉर्बियस’का पोस्ट कंबाइन कर शेयर किया है. इस के साथ उन्होंने लिखा,” राहुल रॉय की फिल्म ‘जुनून’ और इस फॉरेन फिल्म से ‘भेड़िया’ का कॉन्सेप्ट लूटा गया है. केआरके ने फोटो के कैप्शन में भी लिथा है पोस्टर एंड कॉन्सेप्ट कॉपी बाय हॉलीवुड एंड ‘जुनून.’


 






 ‘भेड़िया’ एक हॉरर कॉमेडी है
बता दें कि वरुण और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'भेड़िया' इस 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है जिसे ‘स्त्री’ फेम डायरेक्टर अमर कौशिक ने बनाया है. ‘भेड़िया’ में वरुण धवन की को-स्टार और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी कैमियो रोल में नजर आएंगी. फिल्म में दीपक डोबरियाल, अभिषेक बनर्जी और पालिन कबाक भी अहम किरदार में नजर आएंगें.



क्या है  ‘भेड़िया’ की कहानी
‘भेड़िया’ की कहानी अरुणाचल प्रदेश के जंगलों से शुरू होती है. इसमें वरुण धवन ने भास्कर का रोल निभाया है, जिसे एक रात भेड़िया काट लेता है. इसके बाद भास्कर में भेड़िया की आत्मा आ जाती है. वह अक्सर रात में भेड़िया में तब्दील हो जाता है. दूर से ही किसी की भी हरकत को सुनने लग जाता है और उनके अंदर कई इंसानों की ताकत आ जाती है. अब भास्कर ठीक हो पाता है कि नहीं ये फिल्म देखकर ही जान सकेंगे.


ये भी पढे़ं:-Sharad Kelkar को Sushant Singh Rajput की आई याद, कहा- इस पीढ़ी का सबसे जुनूनी एक्टर थे वो...