'रंग' से परवान चढ़ा करियर लेकिन 'बेरंग' रही इस एक्टर की पर्सनल लाइफ, खुद के जन्मदिन पर ही हो गए थे अनाथ
Kamal Sadanah Facts: कमल सदाना ने 1992 में आई फिल्म 'बेखुदी' से काजल संग डेब्यू किया था. कमल ने 'कर्कश', 'बाली उम्र को सलाम', 'हम सब चोर हैं', 'विक्टोरिया नम्बर 203' जैसी कई फिल्मों में काम किया.
Kamal Sadanah Facts: 'तुझे न देखूं तो चैन मुझे आता नहीं है...' और 'तुम्हें देखें मेरी आखें...' ये गाने भले ही पुराने हो गए हों लेकिन आज भी इन्हें सुनकर एक अलग सुकून मिलता है. ये गाने उस फिल्म के हैं जिसे देखने से पहले ही फिल्म की एक्ट्रेस ने दुनिया को अलविदा कह दिया और फिल्म के एक्टर स्टार बन गए. हम बात कर रहे हैं फिल्म 'रंग' की जो 1993 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में दिव्या भारती लीड एक्ट्रेस के रोल में थीं और उनके साथ कमल सदाना लीड एक्टर के किरदार में दिखाई दिए थे.
कमल सदाना ने 1992 में आई फिल्म 'बेखुदी' से काजल संग डेब्यू किया था. कमल ने 'कर्कश', 'बाली उम्र को सलाम', 'फौज', 'हम सब चोर हैं', 'विक्टोरिया नम्बर 203' जैसी कई फिल्मों में काम किया. लेकिन उन्हें असल पहचान दिव्या भारती के साथ फिल्म 'रंग' से मिली. हालांकि इसके बाद भी कमल को एक्टिंग में कोई खास मौका नहीं मिला जिसके बाद वे इंडस्ट्री से दूर हो गए. लेकिन फिल्म सलाम वेंकी के लिए एक बार फिर वे काजोल संग पर्दे पर दिखाई दिए थे.
जन्मदिन पर अनाथ हो गए थे एक्टर
कमल का बॉलीवुड करियर तो नाकाम रहा ही लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ भी कुछ आसान नहीं रही. आपको जानकर हैरानी होगी कि कमल अपने ही जन्मदिन पर अनाथ हो गए थे. दरअसल उनके 20वें जन्मदिन के मौके पर उनके पिता बृज मोहन सदाना शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचे थे. ऐसे में उनकी कमल की मां सईदा से लड़ाई हो गई और गुस्से में आकर उन्होंने सईदा को गोली मार दी. जब उनकी बहन उन्हें बचाने आगे आईं तो उन्हें भी गोली लग गई. इसके बाद पिता ने खुद को भी शूट कर लिया. इस तरह कमल का पूरा परिवार एक ही बंदूक की गोलियों से मौत के मुंह में चला गया और कमल अकेले रह गए.
21 साल बाद हुआ पत्नी से डिवोर्स
साल 2000 में कमल सदाना ने मेकअप आर्टिस्ट लिसा जॉन से शादी की. उनके दो बच्चे भी हैं, जिनका नाम नम्रता और अंगथ है. लेकिन कमल और लीजा का यह साथ 21 साल बाद खत्म हो गया और कपल ने आपसी सहमति से 2021 में डिवोर्स ले लिया.