बीएमसी द्वारा कथित तौर पर अवैध निर्माण गिराए जाने पर कंगना रनौत काफी आहत हैं. इसे लेकर वह राज्य सरकार, शिवसेना और बीएमसी लगातार हमलावर हैं. कंगना का कहना है कि उन्होंने इस साल 15 जनवरी को ऑफिस खोला था, इसके तुरंत बाद कोरोना वायरस आ गया. लोगों की तरह उन्होंने भी काम नहीं किया. कंगना ने अपनी मां का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उनकी मां आशा रनौत लगातार उन्हें कॉल कर रही हैं, लेकिन वह उनका कॉल नहीं उठा रही हैं.


कंगना रननौत एक ट्वीट में लिखा,"मैंने 15 जनवरी को अपना ऑफिस खोला था, इसके तुरंत बाद ही कोरोना आ गया. इसके बाद से हमने तबसे कोई काम शुरू नहीं किया. मेरे पास इसे रिनोवेट करवाने के पैसे नहीं है. मैं इस खंडहर से काम करूंगी जो कार्यालय के प्रतीक के रूप में तबाह हो गए एक महिला की इच्छा है, जिसने इस दुनिया में उठने की हिम्मत दिखाई."


यहां देखिए कंगना रनौत का ट्वीट-





नहीं उठाया मां कॉल


वहीं, कंगना कहा कहना है कि वह जबसे मुंबई आईं हैं, उन्होंने अपनी मां से बात भी नहीं की है. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा,"जबसे मेरा ऑफिस टूटा है, मां का चेतावनी भरा वो चेहरा मेरी आंखों के आगे आता है -कहा था मैंने- मैंने उनका कॉल पिक नहीं किया है." इसके साथ ही कंगना ने उनका एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनकी मां कहती हैं कि वह कंगना पर गर्व करते हैं.


देखिए क्या बोली कंगना की मां-





बेटी पर गर्व


वीडियो में कंगना की मां का कहना है कि वह अपनी बेटी पर गर्व करती हैं. केंद्र सरकार ने कंगना को वाई प्लस सिक्योरिटी देकर हिमाचल की बेटी को सुरक्षा दी है. राज्य की जयराम सरकार ने भी कंगना को सुरक्षा दी है. आशा रनौत ने कहा, " हमें अपनी बेटी पर गर्व है. वह हमेशा सच्चाई के साथ खड़ी रही है. हम गृहमंत्री अमित शाह का भी धन्यवाद करते हैं. हमारा परिवार लंबे समय से कांग्रेस में ही था. यहां सब जानते हैं. इसके बावजूद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुरक्षा दी. केंद्र सरकार ने सुरक्षा दी. हम उनका आभार व्यक्त करते हैं."


शिबानी दांडेकर के 2 सेकेंड वाले फेम कमेंट पर अब अंकिता लोखंडे ने कहा- टीवी एक्टर्स की तरफ देखना बंद करो