नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने एकबार फिर महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला है. कंगना ने उद्धव ठाकरे की सरकार को गुंडा सरकार कहा है. कंगना ने यह प्रतिक्रिया महाराष्ट्र में मंदिर खोले जाने को लेकर राज्यपाल द्वारा महाराष्ट्र सरकार को लिखे खत के बाद आया है.
कंगना ने ट्वीट किया,'' यह जानकर अच्छा लगा कि माननीय गवर्नर महोदय द्वारा गुंडा सरकार से पूछताछ की जा रही है. गुंडों ने बार और रेस्तरां खोले हैं, लेकिन रणनीतिक रूप से मंदिरों को बंद रखा है. सोनिया सेना, बाबर सेना से भी बदतर व्यवहार कर रही है.''
बता दें कि कोरोना के लगातर बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र में धार्मिक स्थल खोले जाने को लेकर राजनीति शुरू हो गया है. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को पत्र लिखकर कहा है कि कि राज्य में कोविड-19 संबंधी हालात की पूरी समीक्षा के बाद धार्मिक स्थलों को पुन: खोलने का फैसला किया जाएगा.
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कोश्यारी के सोमवार को लिखे पत्र के जवाब में आज पत्र लिखकर कहा कि राज्य सरकार इन स्थलों को पुन: खोलने के उनके अनुरोध पर विचार करेगी. कोश्यारी ने अपने पत्र में कहा था कि उनसे तीन प्रतिनिधिमंडलों ने धार्मिक स्थलों को पुन: खोले जाने की मांग की है. ठाकरे ने अपने जवाब में कहा कि यह संयोग है कि कोश्यारी ने जिन तीन पत्रों का जिक्र किया है, वे बीजेपी पदाधिकारियों और समर्थकों के हैं.