CAA पर चुप्पी साधने वाले सितारों पर भड़कीं कंगना रनौत, बोलीं- कायर हैं, शर्म आनी चाहिए
नागरिकता संशोधन कानून का देश के कई हिस्से में विरोध हो रहा है. जिस पर फिल्म जगत के कुछ ही लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. वहीं नागरिकता संशोधन कानून पर चुप्पी साधे रहने पर कंगना रनौत ने इसकी आलोचना की है.
नागरिकता संशोधन कानून बनने के बाद से ही देश के कई इलाकों में इसका विरोध हो रहा है. नागरिकता कानून के विरोध में जहां अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों पर लाठियां बरसाईं गई. वहीं फिल्म जगत से जुड़े कुछ लोगों ने इसका विरोध किया. अब बॉलीवुड की बेबाक अभिनेत्री कंगना रनौत ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में फिल्म जगत की चुप्पी पर बड़ा बयान दे डाला है.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए, रानौत ने बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों पर कटाक्ष किया है. कंगना ने कहा, "अभिनेताओं को अपनी चुप्पी के लिए खुद पर शर्म आनी चाहिए, इंडस्ट्री में ज्यादातर एक्टर्स बेहद विशेषाधिकार प्राप्त हैं. जिन्होंने अब तक इस मामले में कुछ भी नहीं बोला है." वहीं कंगना ने इस कानून का विरोध न करने पर कई हस्तियों को कायर तक कह डाला.
बता दें कि मोहम्मद जीशान अय्यूब, फरहान अख्तर, परिणीति चोपड़ा, ऋचा चड्ढा, अनुभवी पटकथा लेखक जावेद अख्तर, फिल्म निर्माता रीमा कागती, विशाल भारद्वाज और अनुराग कश्यप और हॉलीवुड अभिनेता जॉन कुसैक ने छात्रों और बड़े पैमाने पर भारतीय जनता के लिए समर्थन व्यक्त किया है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना अपनी अपकमिंग फिल्म 'पंगा' में नजर आने वाली हैं. पंगा में कंगना एक कबड्डी खिलाड़ी का किरदार निभाएंगी. इस फिल्म का निर्देशन अश्विनी अय्यर तिवारी कर रहें हैं. फिल्म में ऋचा चड्ढा, नीना गुप्ता, जस्सी गिल और पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में होंगे. फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
Bigg Boss 13: EX का दावा '5 महीने पहले Arhaan Khan ने फ्लैट पर इंटीमेट होने की कोशिश की थी'!