Kangana Ranaut के इस दावे के बाद बॉलीवुड में सच्ची दोस्ती मौजूद नहीं, Asha Parekh बोलीं- 'वो क्यों नहीं दोस्ती करती?'
Actress Kangana Ranaut: आशा पारेख से बॉलीवुड में दोस्ती के संबंध में कंगना रनौत के बयान पर अपनी राय शेयर करने के लिए कहा गया था. एक्ट्रेस आशा पारेख को आश्चर्य हुआ कि कंगना दोस्त क्यों नहीं बनातीं.
Kangana Ranaut: हाल ही में एक बातचीत के दौरान आशा पारेख ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में खुद को लेकर खुलकर बात की. एक इंटरव्यू में जब एक्ट्रेस से कंगना रनौत के दावों के बारे में भी पूछा गया कि बॉलीवुड में सच में दोस्ती की कमी है. तो आशा ने बताया कि कैसे वह अभी भी वहीदा रहमान और हेलेन के साथ मजबूत दोस्ती बनाए रखती हैं.
कंगना रनौत के इस दावे के बाद बॉलीवुड में सच्ची दोस्ती मौजूद नहीं
आशा पारेख से बॉलीवुड में नकली दोस्ती के बारे में कंगना के दावे पर अपनी राय शेयर करने के लिए कहा गया. इसके जवाब में आशा ने कहा, 'क्या आपने देखा है कि मैं, वहीदा जी और हेलेन जी कितने करीब हैं? हमारी गहरी दोस्ती है'.
View this post on Instagram
कंगना के बयान पर आशा पारेख ने जानें क्या कहा
आगे आशा ने कहा कि 'ये कंगना की मर्जी है कि वो किसी से दोस्ती करना चाहती हैं या नहीं. यह पूछे जाने पर कि क्या बॉलीवुड में दोस्ती मौजूद है, इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'अब वो कंगना जी से पूछिए ना, कि क्या नहीं है. आपने ऐसा क्यों नहीं पूछा, कि आप ऐसा क्यों बोल रहे हैं. यह हर किसी की निजी पसंद है कि वे किसी से दोस्ती करना चाहते हैं या नहीं'.
बता दें कि पिछले साल एक इंटरव्यू में, कंगना से बॉलीवुड के तीन लोगों के नाम बताने के लिए कहा गया था, जिन्हें वह अपने घर पर रविवार के नाश्ते के लिए आमंत्रित करना चाहेंगी. जिस पर एक्ट्रेस ने कहा था कि बॉलीवुड में लोगों में उनके दोस्त बनने की क्वालिटी नहीं है.
View this post on Instagram
'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर एक्ट्रेस ने लगाई फटकार
फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर भी एक्ट्रेस ने अपनी राय रखी. उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि इस मूवी ने 400 करोड़ की कमाई की लेकिन कश्मीरी पंडितों को कितना पैसा दिया? आशा पारेख ने कहा कि वह पूछना चाहती हैं कि 'प्रोड्यूसर ने 400 करोड़ रुपये कमाए लेकिन हिंदू कश्मीरी को कितने पैसे दिए.
यह भी पढ़ें: Israel-Hamas War: बहन-बहनोई की हत्या के बाद नागिन एक्ट्रेस की जान को भी खतरा, वीडियो शेयर कर बयां किया दर्द