अभिनेत्री कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सामादिक मुद्दों को लेकर अक्सर उन्हें अपना पक्ष रखते देखा गया है. हाल ही में उन्होंने अपनी मां की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसके साथ उन्होंने बताया है कि जब उनकी मां को घर में खाना बनाते वक्त ठंड लग रही थी तो कैसे उन्होंने धूप में खाना बनाने का जुगाड़ ढूंढ लिया.
दरअसल कंगना ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर की है. इसमें उनकी मां को घर के बाहर खुली धूप में खाना बनाते देखा जा सकता है. तस्वीर में कंगना की मां एक अंगीठी पर चूल्हा रखकर उस पर पराठे सेंकती दिख रही हैं. इसके साथ ही कंगना ने लिखा 'मां से बात की तो उन्होंने कहा कि रसोई में काफी ठंडी लग रही थी, इसलिए धूप में बाहर अंगीठी पर खाना पका रही हूं.'
कंगना की मां ने अलग तरीके से बनाए पराठे
फिलहाल तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना को अपनी मां के बनाए गए इस जुगाड़ पर काफी गर्व हो रहा है. कंगना ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि वह इस तस्वीर को देखकर काफी उत्सुक हो गई और उनका हंसना भी बंद नहीं हुआ. उनका कहना है कि देसी जुगाड़ जैसा कुछ नहीं हो सकता है, मुझे अपनी मां के इस संसाधनपूर्ण आविष्कार के लिए उन पर काफी गर्व महसूस हो रहा है.
सोशल मीडिया पर लोगों ने किया पसंद
बता दें कि कंगना के इस ट्वीट को 54 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है और तीन हजार से ज्यादा लोग इसे रिट्वीट कर चुके हैं. वहीं तस्वीर में दिखाई दे रही अंगीठी आमतौर पर भारत, पाकिस्तान और नेपाल के उत्तरी क्षेत्रों में खाना पकाने के लिए इस्तेमाल की जाती है. इसमें लकड़ी और कोयले के मदद से आग जलाकर गर्मी पैटा की जाती है, जो घर को और आसपास के वातावरण को गर्म भी रखता है.
इसे भी पढ़ेंः
नए साल में टीवी इंडस्टी को लगा बड़ा झटका, 'द कपिल शर्मा शो' समेत ये 5 टीवी शोज होंगे बंद
स्टेज पर Nora Fatehi ने ऐसी हिलाई कमरिया, बिना पलकें झपकाए देखती रह गई ऑडियंस