एक साल में ही Kangana Ranaut को हो गई थीं इतनी सारी बीमारियां, दर्दभरे पलों को याद कर बोलीं- 'बैटमैन टाइप लोग भी कमजोर फील करते हैं'
Kangana Ranaut Called Herself Batman:
![एक साल में ही Kangana Ranaut को हो गई थीं इतनी सारी बीमारियां, दर्दभरे पलों को याद कर बोलीं- 'बैटमैन टाइप लोग भी कमजोर फील करते हैं' Kangana Ranaut again compared herself with batman said sometimes feel low and down recalls her Dengue Swine Flu एक साल में ही Kangana Ranaut को हो गई थीं इतनी सारी बीमारियां, दर्दभरे पलों को याद कर बोलीं- 'बैटमैन टाइप लोग भी कमजोर फील करते हैं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/19/49d4e3251ad80746c51c3d9fd9ec67661695125034741646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kangana Ranaut Called Herself Batman: कंगना रनौत अक्सर किसी न किसी मुद्दे को लेकर चर्चा में रहती हैं. कभी वे किसी दूसरे एक्टर पर तंज करती हैं तो कभी खुद को बैटमैन बता देती हैं और फिर ट्रोल भी हो जाती हैं. अब एक्ट्रेस ने एक पोस्ट डाली है जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे एक साल के अंदर उन्हें कई बीमारियां हो गई थीं. इस पोस्ट के साथ कंगना ने एक बार फिर खुद को बैटमैन बता दिया है.
कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'पिछले बारह महीनों में मुझे डेंगू, कोविड, डेल्टा, कोविड-ओमीक्रॉन और कोविड + स्वाइन फ्लू सब कुछ हुआ. मैं लगातार बीमार रही हूं. कभी-कभी हम सब डाउन और लो महसूस करते हैं. कमजोर और निराश भी, जी हां, बैटमैन टाइप लोग भी.. चलो चलते रहो आगे बढ़ो.... हर किसी को फेस्टिवल सीजन की बधाई.'
पहले भी बताया थे खुद को बैटमैन
बता दें कि इससे पहले भी एक्ट्रेस ने खुद को बैटमैन बताया था. उन्होंने लिखा था- 'इस बात पर लेफ्ट और राइट विंग, दोनों सहमत हैं कि, एक तो मैं बहुत बद्तमीज हूं, मैं हिंसक और एक्सट्रीमिस्ट भी हूं, मुझे हिंसा पसंद है और हिंसा भी मुझे पसंद करती है. थोड़ी बिगड़ी हुई और बहुत जिद्दी हूं. और भयंकर वाली टैलेंटेड मतलब G.O.A.T टाइप.... इसको कहते हैं बैटमैन.. वही हूं मैं...'
इन फिल्मों में दिखेंगी कंगना
कंगना रनौत अब फिल्म चंद्रमुखी 2 में दिखाई देने वाली हैं. उनकी फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. इसके बाद एक्ट्रेस इंदिरा गांधी की लाइफ पर बेस्ड फिल्म इमरजेंसी में भी नजर आएंगी. फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है और अब फिल्म 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर, सतीश कौशिक, भूमिका चावला और महिला चौधरी भी नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें: Samantha Prabhu ने अब तक डिलीट नहीं की एक्स हसबैंड Naga Chaitanya संग ये रोमांटिक फोटो, फैंस ने किया रिएक्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)