पीरियड्स में छुट्टी मिले या नहीं? आलिया भट्ट से कंगना रनौत तक, एक्ट्रेसेस ने दिया ऐसा रिएक्शन
Menstrual Leave Bollywood Reactions: बॉलीवुड हो या टीवी इंडस्ट्री. कई एक्ट्रेसेस ने पीरियड्स लीव को लेकर अपनी राय रख चुकी हैं. एक एक्ट्रेस ने तो इस तरह की छुट्टी को 'बेतुका' तक कह दिया था.
Actress Reactions On Menstrual Leave: पीरियड्स के दिनों में महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में पिछले साल एक याचिका भी दायर की गई थी जिसमें सुप्रीम कोर्ट से महिलाओं के लिए स्कूल और दफ्तरों में मेंस्ट्रुअल लीव की मांग की गई थी. ऐसे में कई एक्ट्रेसेस ने भी इस मामले पर अपनी राय दी थी और उन्होंने बताया था कि उनके हिसाब से पीरियड्स लीव जरूरी है या नहीं.
आलिया भट्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने पीरियड लीव को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था- क्या हम वाकई में कह रहे हैं कि हम महिलाओं को उस एक दिन के लिए छुट्टी या घर से काम करने की इजाजत नहीं दे सकते? मेरी राय में दांत पीसने और इसे बर्दाश्त करने, अपनी बायोलॉजी से लड़ने की ताकि हम कह सकें कि हम उतने ही अच्छे हैं जितने अच्छे लोग समय के साथ बदल गए हैं. हम बराबर हैं, लेकिन एक जैसे नहीं.
तापसी पन्नू
एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी पीरियड लीव पर अपनी राय रख चुकी हैं. एक बार 'व्हाट इफ्स' के एक वीडियो कंपेन के दौरान एक्ट्रेस ने कहा था, 'अगर सिर्फ स्टीरियोटाइप्स बैन होते और हमारा दौर बैन नहीं होता, अगर पैड को खुलेआम ले जाना नहीं ब्लकि रैशेज चिंता करने वाले होते. काश पीरियड लीव मिलना आम बात होती और ये कहना कि ये सिर्फ दो दिन की बात है, तो ये आम बात नहीं थी, काश सिर्फ ये कहना आम होता कि मैं अपने पीरियड्स से गुजर रही हूं, ना कि ये कहना कि मैं डाउन हूं या मैं आराम कर रही हूं.
कंगना रनौत
एक्ट्रेस से सांसद बनीं कंगना रनौत ने भी पीरियड्स लीव पर खुलकर अपनी बात कही थी. उन्होंने एक पोस्ट में कहा था- वर्किंग वुमन एक मिथक है, भारत में एक भी नॉन वर्किंग वुमन नहीं रही हैं. फार्मिंग करने लेकर घर के काम काज और बच्चों को पालने तक महिलाएं काम करती रही हैं और उनकी फैमिली या कम्यूनिटी या नेशनल उनके इस कमिटमेंट के आड़े नहीं आया है. जब तक ये कोई स्पेसिफिक मेडिकल कंडीशन ना हो महिलाओं को पीरियड्स में पेड लीव की जरूरत नहीं है. प्लीज समझें ये पीरियड्स हैं कोई बीमारी या हैंडिकैप नहीं.
ये भी पढ़ें: Kalki 2898 AD BO Collection Day 13: 'कल्कि 2898 एडी' ने 'गदर 2' को चटाई धूल, अब प्रभास के फिल्म ने बनाया ये रिकॉर्ड