मुंबई: अभिनेता राजकुमार राव और कंगना रनौत अभिनीत फिल्म 'मेंटल है क्या' की शूटिंग 13 मई से शुरू होगी. जब से इस फिल्म का ऐलान हुआ है तभी से ये फिल्म अपने अजीबोगरीब पोस्टर्स को लेकर चर्चा में है. इस फिल्म के बहुत सारे पोस्टर अब तक जारी हो चुके हैं. अब इसकी शूटिंग इसी महीने शुरु होने वाली है. इस बात की जानकारी खुद एकता कपूर ने दी है.



वेब सीरीज 'बोस : डेड/अलाइव' के बाद एकता एक बार फिर राजकुमार के साथ काम करने को उत्सुक हैं.  एकता ने एक बयान में कहा, "हम 13 मई से फिल्म की शूटिंग शुरू कर रहे हैं. इसे लेकर हम काफी उत्साहित हैं. यह न ही कोई हास्यप्रद और न ही थ्रिलर फिल्म है. इसीलिए हम इसकी शैली तलाश रहे हैं. हमने इसके लिए फिल्म का पोस्टर भी जारी किया है."


एकता ने कहा कि यह फिल्म दो शैलियों का मिश्रण है और ऐसे में अच्छा होगा अगर इसे 'थ्रिलर कॉमेडी' फिल्म कहा जाए.



इसके साथ ही एकता 'बोस : डेड/अलाइव' वेब सीरीज के दूसरे संस्करण के निर्माण की भी योजना बना रही हैं. इस बारे में एकता ने कहा, "हम इस वेब सीरीज के दूसरे सीजम के निर्माण की योजना कर रहे हैं, जिसमें एक और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के रहस्यमय गायब होने के पीछे की षड्यंत्र की कहानी है."


एकता ने कहा कि उन्होंने अभी तक वेब सीरीज की शूटिग के लिए तारीख तय नहीं की है, क्योंकि राजकुमार काफी व्यस्त हैं. वह इसके लिए निर्देशक हंसल मेहता के साथ बैठकर फैसला करेंगी.


राजकुमार की फिल्म ओमेर्ता बीते शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इन दिनों राजकुमार इसी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं.