मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और कंगना रनौत साल 2014 की फिल्म 'क्वीन' के बाद अब अपकमिंग फिल्म 'मेंटल है क्या' में साथ दिखाई देंगे. राजकुमार ने सोमवार को ट्वीट कर फिल्म की पहली झलक शेयर की. इसमें वो दोनों हाथों के बीच की उंगली उठाते नजर आ रहे हैं.


 






इसके साथ उन्होंने लिखा, "पागलपन आज के समय में सामान्य है. बेहद प्रतिभाशाली कंगना रनौत और मेरी पसंदीदा (निर्माता) एकता कपूर के साथ 'मेंटल है क्या'. आईए ये पागलपन की यात्रा शुरू करें. शैलेश आर. सिंह, बालाजी मोशन पिक्चर्स, रुचिका कपूर और कनिका ढिल्लों."

पोस्टर में बालाजी मोशन पिक्चर्स के आधिकारिक ट्विटर पेज पर साझा किया गया, जिसमें कंगना बॉयकट में नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा, "यह समय अपने भीतर मौजूद पागलपन को बाहर लाने का है क्योंकि विवेक पर जरूरत से ज्यादा ध्यान दिया जाता है. पेश है कंगना रनौत और राजकुमार राव स्टारर 'मेंटल है क्या' की पहली झलक."

 



'मेंटल है क्या' का निर्देशन प्रकाश कोवेलामुदी कर रहे हैं, जो इससे पहले 'साइज जीरो' जैसी दक्षिण भारतीय फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.