Kangana Ranaut ने क्यों लोगों को हिमाचाल प्रदेश ना जाने की दी सलाह? बोलीं- ये एडवेंचर का टाइम नहीं है, विवेक अग्निहोत्री ने भी किया रिएक्ट
Kangana Ranaut And Vivek Agnihotri: एक्ट्रेस कंगना रनौत और फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने हिमाचल प्रदेश में बारिश से मची तबाही पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Kangana Ranaut And Vivek Agnihotri: हिमाचाल प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश से तबाही मची हुई है. इस बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत और फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने हिमाचल के हालात पर अपने विचार व्यक्त किए हैं. लगातार बारिश से पूरा उत्तर भारत परेशान है. हिमाचल में भूस्खलन और बाढ़ जैसी भी स्थिति हो गई है. तबाही की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कंगना और विवेक ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
कंगना ने किया लोगों को सतर्क
कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हिमाचाल की तबाही के कुछ वीडियो शेयर करते हुए लिखा- अहम जानकारी: हिमाचल प्रदेश की यात्रा न करें. लगातार बारिश से वहां हाई अलर्ट है. आने वाले दिनों में लैंडस्लाइड और बाढ़ का खतरा है. अगर बारिश रुक भी जाती है, तब भी बारिश के मौसम में हिमाचल न जाएं.
एंडवेंचरस होने का समय नहीं
कंगना ने आगे लिखा- हिमालय में परिस्थिति खराब है. हालांकि यह कोई नई बात नहीं है. वहां ऐसे ही बारिश होती है. आखिरकार वह हिमालय है, कोई मजाक की चीज नहीं है. आप जहां हैं, वहीं रहें. एंडवेंचरस होने का यह सही समय नहीं है.
कंगना ने कार के पानी में बह जाने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- बारिश की भयंकर आवाज के बीच किसी को भी हार्ट अटैक आ सकता है. बारिश में हिमाचल न जाएं.
विवेक अग्निहोत्री का रिएक्शन
विवेक अग्निहोत्री ने हिमाचल के हालात सही होने की प्रार्थना कर रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा- “हिमाचल के लिए प्रार्थना. दशकों से यह हर साल महीनों के लिए मेरा निवास स्थान रहा है. मैंने इसे अनियमित विकास के कारण ढहते हुए देखा है. शिमला सहित कई शहर किसी दिन ध्वस्त होने का इंतजार कर रहे हैं.
Praying for Himachal. For decades it has been my abode for months every year. I have seen it getting overloaded and crumbling due to unregulated growth. Many cities including Shimla are waiting to collapse some day. pic.twitter.com/2yQLMwx5fc
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) July 10, 2023
बारिश में फंसे सैकड़ों लोग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को उत्तर भारत में बारिश से जुड़ी घटनाओं के कारण कई लोगों की मौत हो गई है. जबकि बारिश के कारण राज्य की ओर जाने वाली कई सड़कें बंद हो गई हैं. लाहौल और स्पीति के चंद्रताल और सोलन जिले के साधुपुल सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: