Emergency Release Date Out: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की पिछले साल कईं फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरीं. वहीं एक्ट्रेस अब साल 2024 में अपनी बायोग्राफिकल ड्रामा ‘इमरजेंसी’ (Emergency) से बड़े पर्दे पर दस्तक देने की तैयारी कर रही हैं. इस फिल्म की रिलीज का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पहले ये फिल्म नवंबर 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली लेकिन उस दौरान इसकी रिलीज डेट टाल दी गई थी. हालांकि अब फाइनली एक्ट्रेस ने फिल्म के एक नए पोस्टर के साथ 'इमरजेंसी' की ऑफिशियल नई रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है.
‘इमरजेंसी’ कब सिनेमाघरों में देगी दस्तक
‘इमरजेंसी’ एक पॉलिटकल ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में कंगना रनौत ने भारत की पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के बाद कंगना रनौत ने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'इमरजेंसी' से एक नया पोस्टर जारी कर फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है. इसके साथ कंगना रनौत ने लिखा है, "भारत के सबसे काले समय के पीछे की कहानी को उजागर करें. अनाउंसिंग 14 जून, 2024 को इमरजेंसी गवाह है कि इतिहास सबसे डरावने और उग्र प्रधान मंत्री इंदिरागांधी के सिनेमाघरों में गरजने के साथ जीवंत हो गया है." 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में इमरजेंसी.”
कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' की स्टार कास्ट
बता दें कि कंगना ने 'इमरजेंसी' का डायरेक्शन भी किया है और फिल्म को रितेश शाह ने लिखा है. इस फिल्म में मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े, सतीश कौशिक और अनुपम खेर ने अहम रोल प्ले किया है. गौरतलब है कि दिवंगत सतीश कौशिक की ये आखिरी फिल्म है. कंगना ने अपनी इस फिल्म को अपने प्रोडक्शन हाउस मणिकार्णिका फिल्म्स बैनर तले जी स्टूडियो के साथ मिलकर बनाया है.
कंगना रनौत रामलला प्राण प्रतिष्ठा में पहुंची थीं
बता दें कि कंगना रनौत बीते दिन रामलला प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अयोध्या में नजर आईं थीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने राममंदिर के सामने से अपनी कईं तस्वीरें शेयर की थीं. एक्ट्रेस साड़ी पहने ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं कंगना ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद खुशी से झूमते हुए जय श्री राम के भी खूब नारे लगाए थे. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
ये भी पढ़ें: उस साल सिनेमा जगत में जो हुआ वो न पहले कभी हुआ था और न फिर कभी होगा, जानें किसने किया था ये चमत्कार