PM Modi की सुरक्षा में चूक पर भड़के सितारे, Kangana Ranaut से लेकर Paresh Rawal तक ने इसे बताया 'शर्मनाक'
Celebs React On PM Modi Security breach : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोत हिंदी सिनेमा के उन स्टार्स में से एक हैं जो बेबाकी से अपनी बात कहती हैं.
![PM Modi की सुरक्षा में चूक पर भड़के सितारे, Kangana Ranaut से लेकर Paresh Rawal तक ने इसे बताया 'शर्मनाक' Kangana Ranaut Anupam Kher Paresh Rawal and Many Celebs React On Prime Minister Narendra Modi Security breach in Punjab Says Its Shameful PM Modi की सुरक्षा में चूक पर भड़के सितारे, Kangana Ranaut से लेकर Paresh Rawal तक ने इसे बताया 'शर्मनाक'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/06/dfaec960926a11b481c9ed8c5bb331ea_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Celebs React On PM Modi Security breach : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोत हिंदी सिनेमा के उन स्टार्स में से एक हैं जो बेबाकी से अपनी बात कहती हैं. मुद्दा चाहें इंडस्ट्री से जुड़ा हो या फिर देश से, कंगना अपनी राय देने से कभी पीछे नहीं हटती हैं. अब हाल ही में कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक्ट्रेस ने इस मामले पर न सिर्फ अपना रिएक्शन दिया है बल्कि एक्ट्रेस ने इसे शर्मनाक करार देते हुए हर देशवासी पर हमला बताया है.
कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा, 'पंजाब में जो हुआ, वो शर्मनाक है. आदरणीय प्रधानमंत्री प्रजातांत्रिक ढंग से चुने गये लीडर हैं. 1.4 बिलियन लोगों की आवाज हैं. उन पर हमला होने का मतलब है, हर एक देशवासी पर हमला होना. यह हमारे प्रजातंत्र पर भी हमला है. पंजाब आतंकी गतिविधियों का अड्डा बनता जा रहा है. अगर हमने इसे अभी नहीं रोका तो आगे जाकर देश इसका बड़ा खामियाज़ा भुगतेगा'. अपने पोस्ट में कंगना ने एक हैशटैग का इस्तेमाल भी किया जिसमें उन्होंने पीएम मोदी का समर्थन किया है. एक्ट्रेस ने ने हैशटैग में लिखा है #BharatStandWithModiJi'
कंगना रनोत के अलावा फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने भी पीएम मोदी पर हुए हमले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक्टर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'आज भारत के प्रधानमंत्री श्री @narendramodiजी की सिक्योरिटी के साथ जो खिलवाड़ हुआ है वो पंजाब पुलिस और सरकार के लिए अफ़सोसजनक और शर्मनाक था. इस मामले में देश के प्रधानमंत्री के प्रति कुछ लोगों की नफ़रत उनकी कायरता की निशानी है।पर याद रखिये - जाको राखे साइँया, मार सके ना कोय!🙏'. इनके अलावा परेश रावल और किरण खेर ने भी ट्वीट कर इस मामले पर रिएक्शन दिया है.
आज भारत के प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की सिक्युरिटी के साथ जो खिलवाड़ हुआ है वो पंजाब पुलिस और सरकार के लिए अफ़सोसजनक और शर्मनाक था।इस मामले में देश के प्रधानमंत्री के प्रति कुछ लोगों की नफ़रत उनकी कायरता की निशानी है।पर याद रखिये - जाको राखे साइँया, मार सके ना कोय!🙏
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 5, 2022
Playing footsie with fire !!!Absolutely unacceptable unpardonable and shocking lapses in the security of our PM @narendramodi ji .Its needless to say but He will emerge more powerful more loved and more determined .
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) January 5, 2022
Shocking lapse in the security of Honourable Shri @narendramodi ji by the @PunjabGovtIndia. This huge lapse is condemned and must be thoroughly investigated. pic.twitter.com/wru52aOw0n
— Kirron Kher (@KirronKherBJP) January 5, 2022
क्या है मामला :
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर पहुंचकर 42,750 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखनी थी उसके बाद एक रैली को संबोधित करना था. सड़क मार्ग से जाते समय उस समय 'सुरक्षा में गंभीर चूक’ हुई जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने पीएम मोदी के रास्ते को रोक दिया. इसके चलते, प्रधानमंत्री एक फ्लाईओवर पर करीब 20 मिनट तक फंसे रहे और बाद में उनके काफिले को वापस लौटना पड़ा.
ये भी पढ़ें : PM Security Breach: पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक का मसला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, शुक्रवार को होगी सुनवाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)