Kangana Ranaut On Elon Musk : टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अब माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर  के नए मालिक बन गए हैं. ट्विटर खरीदते ही एलन ने कंपनी सीईओ पराग अग्रवाल को भी सस्पेंड कर दिया है. एलन मस्क के ट्विटर का मालिक बनते ही बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की खुशी का ठिकाना नहीं है.

कंगना ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते हुए अपने फैंस के कई ट्वीट शेयर किए हैं. ट्विटर पर कंगना अपने विवादित बयान और धार्मिक-राजनीतिक पोस्ट को लेकर चर्चा में रही थीं. महाराष्ट्र सरकार के साथ विवादों को लेकर भी कंगना ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. जिसके बाद कंगना का ट्विटर अकाउंट संस्पेंड कर दिया गया था.


कंगना रनौत ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी जाहिर की है. एक्ट्रेस ने ट्विटर का नया मालिक बनने के लिए एलन मस्क के लिए तालियां बजाते हुए अपने फैंस के ट्वीट शेयर किए. कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने एक फैन का पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एलन मस्क से एक्ट्रेस के अकाउंट को बहाल करने की मांग की गई.



यूजर ने लिखा, फ्रीडम ऑफ स्पीच भावना का कद्र करते हुए उम्मीद है कि एलन मस्क कंगना रनौत का अकाउंट बहाल करेंगे.



कंगना ने एक और इंस्टा पोस्ट किया है जिसमें पराग अग्रवाल को हटाने की खबर पर एक्ट्रेस तालियां बजाती नजर आईं. 



बता दें कि, कंगना रनौत को ट्विटर पर बैन कर दिया गया है. पिछले साल मई के महीने में विवादास्पद ट्वीट की वजह से कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट पर्मानेंट सस्पेंड कर दिया गया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही कंगना रनौत फिल्म ‘इमरजेंसी’ में इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी. इसके अलावा कंगना रनौत के पास 'सीता' और 'नटी बिनोदिनी' नाम के दो प्रोजेक्टस भी हैं. 


यह भी पढ़ें- क्या समांथा रुथ प्रभु हैं विजय देवरकोंडा का पहला प्यार, चुभ सकती है रश्मिका मंदाना को ये बात!