अपनी आगामी फिल्म 'थलाइवी' की रिलीज से पहले, अभिनेत्री कंगना रनौत ने महाराष्ट्र सरकार से सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति देने और फिल्म उद्योग को 'मरने' से बचाने का आग्रह किया है.
अपील करने के लिए कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी का सहारा लिया. उसने कहा, "महाराष्ट्र में कोरोना मामलों के बीच में महाराष्ट्र सरकार से महाराष्ट्र में सिनेमाघप खोलने की अपील करती हूं और मरते हुए फिल्म उद्योग और थिएटर व्यवसाय को बचाने का अनुरोध करती हूं."
मंगलवार की सुबह उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक और नोट लिखा. उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र में, रेस्तरां, होटल, कार्यालय, लोकल ट्रेन सब कुछ खुला है, लेकिन कोविड के कारण मूवी थिएटर बंद हैं. महाराष्ट्र सरकार के कोविड नियम के अनुसार कोरोना केवल मूवी थिएटरों में ही फैलता है."
आपको बता दें कि थलाइवी तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की बायोपिक है, जिसमें कंगना पर्दे पर दिग्गज राजनेता का किरदार निभाने जा रही हैं. कंगना इन दिनों हैदराबाद में अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं. वहां ये फिल्म 10 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 'थलाइवी' हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.
यह जयललिता के जीवन के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित करती है. फिल्म उनकी अभिनेत्री से राजनेता बनने तक की यात्रा को दिखाएगी.
यह भी पढ़ें