कंगना रनौत आज पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंच गई हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई कंगना रनौत ने मीडिया से बात भी की और पीएम मोदी को शुभकामनाएं भी दी. इस दौरान कंगना ने कहा कि वो खुश हैं कि पीएम मोदी दोबारा सत्ता में आए और उन्हें उम्मीद है कि उन्होंने अपने लिए जो भी गोल सेट किए होंगे वो उन्हें जरूर पूरा करेंगे.

कंगना ने कहा, ''कंगना रनौत ने इस दौरान कहा, देश को सर्वसंपन्न कर पाएं. हमारे देश की बहुत उम्मीदें हैं उनके साथ में वो 5 ट्रिलियन की इकोनॉमी जो बनाना चाहते हैं , उसके बाद हमारा 10 ट्रिलियन हो जाता है तो हम डेवलेप्ड देश बन जाएगा. हम दुआ करते हैं कि उन्होंने अपने लिए जो भी गोल रखे हों वो उन्हें पूरा कर लें.''

पीएम मोदी को समर्थन के सवाल पर कंगना ने कहा, ''हमारा समर्थन हमेशा उनके साथ लेकिन हम बहुत छोटे हैं उनके आगे. वो देश के सबसे ज्यादा चाहे और सराहे गए प्रधानमंत्री हैं. ये उनके स्वयं के किए हुए काम ही हैं, हम सिर्फ उन्हें सराह सकते हैं.''

सुनें कंगना रनौत का बयान


आलिया भट्ट भी पहुंची दिल्ली

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए कंगना के अलावा कई और सेलेब्स भी पहुंचे हैं और इसमें आलिया भट्ट भी शामिल हैं. मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना होते हुए आलिया एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. इस दौरान आलिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'ऑल द बेस्ट तो नहीं कहूंगी लेकिन बहुत सारी शुभकामनाएं उन्हें आने वाले समय के लिए. जय हिंद.'




बता दें कि लोकसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद आज पीएम नरेंद्र मोदी दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं. पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में खेल, मनोरंजन और बिजनेस हर एक क्षेत्र के बड़े चेहरों को न्योता भेजा गया है.