नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'मणिकर्णिका' के प्रमोशन में बिजी हैं. इस दौरान को काफी सारे इवेंट और इंटरव्यू के जरिए फिल्म को प्रमोट कर रही हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपने साथ हुई एक ऐसी हरकत का खुलासा किया है जो वाकई शर्मनाक और हैरान कर देने वाली है. कंगना ने बताया है कि भीड़ में एक बार किसी ने उनके बट पर पिंच किया था.
'मणिकर्णिका' प्रमोशन के दौरान कंगना ने महिला सुरक्षा पर बात करते हुए कहा कि हर महिला को खुद अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. डीएनए को दिए इंटरव्यू में कंगना ने अपने साथ हुए मीटू एक खराब एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए बताया कि भीड़ में एक बार किसी ने उनके बट पर पिंच किया था. ऐसे में बच्चियों को भी इन बातों के बारे में जानकारी देनी चाहिए. कंगना ने मीटू की घटनाओं पर सख्ती अपनाने की बात कही है.
कंगना ने कहा, "लोगों के बीच में मुझे पीछे से पिंच किया गया. ऐसा करने वाला इंसान वहीं खड़ा था और मुझे घूर रहा था. हालांकि, ये सेक्सुअल भी नहीं था, ये ऐसा था कि जैसे वो कह रहा हो मैंने वहीं किया जो मुझे नहीं करना चाहिए था और जैसे वो मेरी आंखों में देखकर कह रहा हो अब तुम क्या करोगी? तो आप उस वक्त क्या उम्मीद करते हैं."
कंगना ने कहा, "अपनी सुरक्षा हर महिला को खुद करनी चाहिए. छोटी बच्चियों को इसके बारे में सही से समझाया जाना चाहिए. इससे पहले कुछ नाम भी सामने आए, लेकिन इसपर किसी ने कोई स्टैंड नहीं लिया. अब वे उजागर हो गए हैं. जिस तरह से चीजें बताई जा रही हैं उससे लोग कम से कम दो बार सोचेंगे."
दोबारा मां बनने वाली हैं ईशा देओल, दिलचस्प अंदाज में शेयर की गुड न्यूज़
फिल्म की बात करें तो 25 जनवरी को रिलीज होने वाली 'मणिकर्णिका' झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर बनी है जिसमें कंगना लक्ष्मीबाई का रोल निभा रही हैं. हाल ही में उन्होंने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी तो सद्गुरू जग्गी वासुदेव को भी उन्होंने फिल्म दिखाई है.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)