महंगे और लक्जरी चीजों की दीवानी हैं कंगना रनौत, अपने पास रखे हैं 15 लाख रुपए तक के इतने बैग्स
कंगना रनौत महंगे और लक्जरी बैग्स की काफी शौकीन हैं. उनके पास कई कलेक्शन हैं. यहां हम बताने जा रहे हैं कि कंगना रनौत के इन बैग्स की कीमत क्या है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कंगना रनौत जब एयरपोर्ट में लुक में दिखाई देती हैं, तो उनके हाथ में अलग तरह के बैग होते हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत जबसे ट्विटर पर एक्टिव हुईं, तबसे काफी चर्चा में हैं. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से वह काफी लाइमलाइट में रही. उनका एक अलग अवतार देखने को मिला. इस अवतार से उनकी पॉपुलैरिटी पहले से ज्यादा हुई. कंगना और भी ज्यादा बेबाकी से राय रखने लगी हैं. इसकी वजह से लोगों के बीच पहले से ज्यादा पॉपुलर हो गई हैं. इसके अलावा कंगना अपने फैशन सेंस की वजह से भी चर्चा में रहती हैं.
कंगना रनौत महंगे और लक्जरी बैग्स की काफी शौकीन हैं. उनके पास कई कलेक्शन हैं. यहां हम बताने जा रहे हैं कि कंगना रनौत के इन बैग्स की कीमत क्या है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कंगना रनौत जब एयरपोर्ट में लुक में दिखाई देती हैं, तो उनके हाथ में अलग तरह के बैग होते हैं. सबसे हम बात करते हैं उनके सबसे महंगे बैग की. इस बैग की कीमत लगभग 15 लाख रुपए है. इस बैग का नाम हर्मीस बिर्किन है. कंगना के पास ऐसे तीन बैग हैं.
कंगना के पास एक और अन्य बैग लैडी डिऑर बैग है. ये बैग वो अक्सर अपने पास रखती है. इस बैग की कीमत 4 लाख रुपए है.
कंगना को क्लासिक लेदर बैग काफी पसंद है. उनके पास काले रंग का लेदर बैग है. ये इटालियन लक्जरी फैशन हाउस प्राडा का है जिसकी कीमत 2 लाख रुपए है.
कंगना के पास क्रिश्चियन डिऑर का भी बैग है. इस बैग को आप दुनियाभर में कहीं भी लेकर जा सकते हैं. कंगना के पास ये बैग नील रंग में है. इसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपए है.
कंगना के पास सफेद रंग का एक बैग और भी है. ये सफेद बैग फ्रेंच लक्जरी फैशन क्लॉय का है, जिसकी कीमत एक लाख रुपए है.
ये भी पढ़ें-
महेश मांजरेकर के खिलाफ मामला दर्ज, एक शख्स को जड़ दिया था थप्पड़
Anniversary: अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना की शादी के 20 साल पूरे, 'खिलाड़ी' ने खास मैसेज के साथ किया विशट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

