नई दिल्ली: देश में इस वक्त पंजाब नेशनल बैंक के घोटाले को लेकर खबरों का बाजार गर्म है. इस मामले में अभी तक नीरव मोदी और मेहुल चौकसी पर मुख्य आरोप बताए जा रहे हैं. इसी क्रम में अब कई सेलेब्स भी इनके खिलाफ बात कर रहे हैं और इनकी कंपनियों से अपना बकाया वापस मांग रहे हैं इनमें कंगना रनौत और बिपाशा बसु जैसी अभिनेत्रियां शुमार हैं. मेहुल चौकसी की कंपनी गीतांजलि जेम्स के नक्षत्र, जिली और संगीनी जैसे कई ब्रांड्स हैं जिनके तहत वो कारोबार करती हैं.
कंगना रनौत के प्रवक्ता ने बताया कि कंगना ने नक्षत्र को इंडॉर्स किया था और इस कंपनी पर अभी तक पैसा बकाया है. आपको बता दें कि 2016 में कंगना ने नक्षत्र को इंडॉर्स किया था इससे पहले ऐश्वर्या राय बच्चन और कैटरीन कैफ इसे इंडॉर्स कर चुकी हैं.
पंजाब नेशनल बैंक घोटाले से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए क्लिक करें
वहीं, बिपाशा बसु ने इक्नॉमिक टाइम्स को बताया कि उनके मैनेजर ने कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद भी उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल करने के लिए जिली को रोका था. लेकिन इसके बावजूद विदेशों में उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल होता रहा जिसकी वजह से उन्हें अन्य जूलरी एड्स और इंडॉर्समेंट्स नहीं मिले. आपको बता दें कि बिपाशा बसु साल 2008 में जिली के ब्रैंड एंबेस्डर बनीं थी.
प्रियंका के बाद अब कंगना और बिपाशा ने तोड़ी चुप्पी, नीरव-चोकसी की कंपनियों पर बकाया न देने का आरोप
ABP News Bureau
Updated at:
21 Feb 2018 02:52 PM (IST)
कंगना रनौत और बिपाशा बसु ने क्रमश: गीतांजलि व जिलि पर पूरे पैसे न देने का आरोप लगाया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -