Kangana Ranaut Birthday: 16 साल की उम्र में 'पंगा' लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना, जानें कैसे बनीं बॉलीवुड की क्वीन
Kangana Ranaut: उनका जलवा पूरा जमाना देख चुका है और उनके धाकड़ अंदाज का कायल भी हो चुका है. आलम यह है कि उनसे पंगा लेने का दम अब किसी में नहीं, क्योंकि वह बॉलीवुड की क्वीन हैं. बात हो रही है कंगना की.
Kangana Ranaut Unknown Facts: सल्लू मियां की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का एक डायलॉग आज खूब याद आ रहा है. डायलॉग है कि 'भगवान सिर देखकर सरदारी देता है.' इसका मतलब साफ है कि अगर ऊपर वाले ने आपके अंदर कुछ कर दिखाने की शक्ति और जज्बा देखा है, तभी उसने आपको एक अनोखे हुनर से नवाजा होगा. लेकिन सवाल उठता है कि हम आज अचानक से सलमान खान की फिल्म के इस डायलॉग को क्यों याद कर रहे हैं. क्या हम सल्लू भाई की बात करने वाले हैं??? तो जवाब है, बिल्कुल नहीं. इस डायलॉग की कहानी आज अपना जन्मदिन मना रहीं बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत पर बिल्कुल सटीक बैठती है. कैसे? इसका जवाब आपको मिल जाएगा. तो चलिए बिना देर किए जानते हैं हिमाचल की लड़की से बॉलीवुड की क्वीन बनने तक का कंगना रनौत का सफर...
जब कंगना ने की बगावत
पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को अपने एक ही पोस्ट से ताक पर लाने की ताकत रखने वाली कंगना रनौत जन्म से ही ऐसी नहीं थी. बल्कि कहा जाए तो उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि वह कभी ऐसा भी कुछ करेंगी. हालांकि, उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. कंगना रनौत का जन्म 23 मार्च 1987 के दिन हिमाचल प्रदेश के सूरजपुर भांबला में हुआ था. बेटी के जन्म के बाद से ही कंगना के माता-पिता की आंखों में उन्हें नामी डॉक्टर बनाने का सपना था. हालांकि, पढ़ते-पढ़ते कंगना के दिल-ओ-दिमाग में एक्ट्रेस बनने का सपना घर कर चुका था, जो उनके परिवार को किसी भी हालत में मंजूर नहीं था. महज 16 साल की उम्र में कंगना ने अपने माता-पिता के साथ ऐसा 'गेम' खेला कि उनके सारे सपने धरे के धरे रह गए और वह घर से बगावत करके भाग आईं.
जब कंगना ने पिता संग रिश्ते में आई दरार को कहा 'नो प्रॉब्लम'
माता-पिता के डॉक्टर बनाने के सपने को 'नॉक आउट' कर कंगना जब दिल्ली पहुंचीं तो अभिनेत्री के दिल-ओ-दिमाग में सिर्फ और सिर्फ मॉडलिंग की दुनिया में एंट्री करने का सपना चल रहा था. इस सपने को जिंदगी की हकीकत में उतारने के लिए कंगना को अपने माता-पिता के साथ रिश्ते में आई दरार भी नहीं अखरी और आखिरकार वह मॉडल बन गईं. मॉडलिंग की दुनिया में छाने के बाद कंगना को बस आस थी तो वह बॉलीवुड में ब्रेक मिलने की थी. हिमाचल के एक गांव से निकलकर मॉडल बनने तक का कंगना का सफर इतना 'तेज' था कि उन्हें बॉलीवुड में भी ब्रेक बिना 'उंगली' किए मिल गया. कंगना ने बॉलीवुड में सुपरहिट फिल्म 'गैंगस्टर' से काम शुरू किया, जिसने उन्हें माता-पिता की जुदाई के 'वो लम्हे' भूलने पर मजबूर कर दिया.
'क्वीन' बनने के बाद कंगना ने दिखाया 'धाकड़' अंदाज
इमरान हाशमी संग इश्क में धोखा खाने के बाद कंगना रनौत ने रियल लाइफ मॉडल से रील लाइफ मॉडल तक का सफर तय किया. अभिनेत्री ने मधुर भंडारकर की फिल्म 'फैशन' में दुनिया को अपना जलवा दिखाया और लोगों के दिलों की 'क्वीन' बन गईं. सबकी तारीफ लूटने के बाद कंगना ने 'तनु वेड्स मनु' से लोगों का दिल जीता और फिर क्या था बॉलीवुड में नेपोटिज्म गैंग को 'रासकल्स' कहते-कहते पूरी इंडस्ट्री से 'पंगा' ले लिया. हालांकि, यह समझ पाना अब भी मुश्किल है कि कंगना अपना यह 'धाकड़' अंदाज दिखाकर रील लाइफ की 'थलाइवी' से रियल लाइफ राजनीतिक गलियारों तक का सफर तय करना चाह रही हैं या इसके पीछे 'राज' कुछ और ही है. खैर, इस बात का पता तो सिर्फ और सिर्फ कंगना को ही हो सकता है... हमारे 'जजमेंटल' होने से कुछ नहीं होने वाला है.
ऋतिक और करण के लिए कंगना बनीं 'रिवॉल्वर रानी'
साल 2013 में ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'कृष 3' में काम कर कंगना अभिनेता पर दिल हार गई थीं. फिल्म के बाद से ही दोनों के अफेयर की चर्चा आम थी, हालांकि बॉलीवुड के सुपरहीरो ने इस मामले में अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी. कंगना रनौत को ऋतिक का यह अवतार कुछ खास पसंद नहीं आया. उन्होंने 2016 में ऋतिक को अपना एक्स बॉयफ्रेंड बताकर उन पर कई गंभीर आरोप लगाए. ऋतिक के साथ 'पंगा' लेने से पहले अभिनेत्री ने करण जौहर की क्लास उन्हीं के शो में लगा दी. 'कॉफी विद करण' में पहुंचीं कंगना ने करण जौहर पर नेपोटिज्म के आरोप लगाते हुए निर्देशक को मूवी माफिया के टैग से नवाजा. तभी से कंगना और करण का छत्तीस का आंकड़ा है.
ये भी पढ़ें: सोनू निगम के पिता के घर लाखों रुपए की चोरी, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, इस शख्स पर है शक