Kangana Ranaut New Identity Card : कंगना रनौत बॉलीवुड की तो ‘क्वीन’ रही हैं वहीं वे अब राजनीति की भी ‘क्वीन’ बन गई हैं. अपनी बेबार राय रखने के लिए मशहूर एक्ट्रेस ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीता है.
इसके बाद कंगना रनौत अब भाजपा सांसद बन गई हैं. वहीं शनिवार को एक्ट्रेस टर्न पॉलिटिशियन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह अपना सांसद आईकार्ड फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं
कंगना ने फ्लॉन्ट किया अपना सांसद आईकार्ड
एक्ट्रेस टर्न पॉलिटिशियन कंगना रनौत ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी एक तस्वीर शेयर क है. फोटो में कंगना साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं. इसी के साथ नवनिर्वाचिक सांसद अपना पहचान पत्र दिखाती हुई नजर आ रही हैं साथ ही तस्वीर में कंगना अपनी मिलियन-डॉलर वाली स्माइल भी बिखेर रही हैं. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कंगना ने लिखा है, “ न्यू आईडेंटिटी कार्ड, न्यू आइडेंटिटी कार्ड.”
कंगना ने जीत के लिए मंडीवासियों का किया था शुक्रिया
बता दें कि कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को 74,000 से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया है.इससे पहले, कंगना ने अपनी जीत के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को धन्यवाद देते हुए एक इंस्टाग्राम पोस्ट भी शेयरक किया था. उन्होंने लिखा था, “इस प्यार और विश्वास के लिए मंडी के सभी लोगों का दिल से ग्रेटिट्यूड... ये जीत आप सभी की है, यह प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा पर आपके विश्वास की जीत है, यह सनातन की जीत है और मंडी के सम्मान की जीत है. "
कंगना रनौत को महिला जवान ने जड़ दिया था थप्पड़
इन सबके बीच कंगना रनौत को 6 दून को दिल्ली आने के दौरान चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर ऑन-ड्यूटी सीआईएसएफ की महिला जवान ने थप्पड़ जड़ दिया था. कुलविंदर कौर के रूप में पहचानी जाने वाली महिला सीआईएसएफ कर्मचारी तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के दौरान पंजाब की महिलाओं पर कंगना की टिप्पणी से नाखुश थी. कंगना की शिकायत के बाद महिला जवान को सस्पेंड कर दिया गया है और उसके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है.
कंगना ने वीडियो जारी कर घटना के बारे में की थी बात
बाद में, कंगना ने वीडियो जारी कर घटना के बारे में बात की. उन्होंने कहा “नमस्ते दोस्तो! मुझे मीडिया और मेरे शुभचिंतकों से बहुत सारे फोन आ रहे हैं. मैं सेफ हूं, बिल्कुल ठीक हूं. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर आज जो हुआ वो सुरक्षा जांच के दौरान हुआ. सुरक्षा जांच के बाद जब मैं निकली तो सीआईएसएफ जवान ने मेरे फेस पर हिट किया और गालियां दी. जब मैंने उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया, तो उसने मुझे बताया कि वह किसानों के विरोध का समर्थन करती है. मैं सेफ हूं लेकिन मेरी चिंता यह है कि हम पंजाब में आतंक से कैसे निपटेंगे?”
वहीं कंगना के थप्पड़ कांड मामले की अब तक अनुपम खेर, शबाना आजमी, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन, उर्फी जावेद और देवोलीना भट्टाचार्जी समेत कई कलाकार निंदा करते हुए कंगना रनौत के समर्थन में सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut Slapped Case: कंगना रनौत 'थप्पड़ कांड' पर बोले शेखर सुमन और अध्ययन सुमन, कहा- जो भी हुआ वो...