Swara Bhaskar को बी-ग्रेड हीरोइन बताने वाली Kangana Ranaut ने एक्ट्रेस को दी शादी की बधाई, लिखा- 'आप दोनों खुश रहें'
Kangana: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के फहद अहमद से बीते दिन कोर्ट मैरिज की थी. वहीं कंगना रनौत ने स्वरा को ट्वीट कर बधाई दी है साथ ही लिखा है आप दोनों खुश रहें.
![Swara Bhaskar को बी-ग्रेड हीरोइन बताने वाली Kangana Ranaut ने एक्ट्रेस को दी शादी की बधाई, लिखा- 'आप दोनों खुश रहें' Kangana Ranaut called Swara Bhaskar B grade heroine Now congratulated the actress for marrying Fahad Zirar Ahmad Swara Bhaskar को बी-ग्रेड हीरोइन बताने वाली Kangana Ranaut ने एक्ट्रेस को दी शादी की बधाई, लिखा- 'आप दोनों खुश रहें'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/17/3b50497b4246ab03f5268455d5a6a30d1676617928968209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kangana On Swara Bhaskar: अपनी बेबाक राय के लिए फेमस बी टाउन एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के फहद अहमद से गुरुवार को अपनी कोर्ट मैरिज करने की खबर शेयर कर सभी को चौंका दिया था. इसके बाद एक्ट्रेस की मुंबई में इंटीमेंट इंगेजमेंट सेरेमनी में सोनम कपूर सहित कई सेलेब्स भी शामिल हुए वहीं स्वरा की ‘तनु वेड्स मनु’ की को-एक्ट्रेस कंगना रनौत ने स्वरा और फहद को ट्विटर पर बधाई दी स्वरा और फहद मार्च में ग्रैंड शादी करेंगे.
स्वरा भास्कर ने फहद के साथ तस्वीरें की थी शेयर
स्वरा भास्कर और फहद अहमद ने कोर्ट मैरिज का ऑप्शन चुना और कहा कि उन्होंने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत 6 जनवरी को अपने पेपर्स जमा किये थे. अगले महीने वे ट्रेडिशनल तरीके से निकाह करेंगे. शुक्रवार को स्वरा ने अपनी और फहद की ट्रेडिशनल रेड और व्हाइट आउटफिट में तस्वीरें शेयर की थी. इस दौरान के गले में माला भी नजर आई जो उन्होंने एक दूसरे को पहनाई थी. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ट्वीट किया था. "स्पेशल मैरिज एक्ट के लिए थ्री चीयर्स (नोटिस अवधि आदि के बावजूद) कम से कम यह मौजूद है और प्यार को एक मौका देता है ... प्यार का अधिकार, अपने जीवन साथी को चुनने का अधिकार, शादी करने का अधिकार, एजेंसी का अधिकार यह एक प्रिवलेज नहीं होना चाहिए."
Three cheers for the #SpecialMarriageAct (despite notice period etc.) At least it exists & gives love a chance… The right to love, the right to choose your life partner, the right to marry, the right to agency these should not be a privilege.@FahadZirarAhmad
— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 17, 2023
✨✨✨♥️♥️♥️ pic.twitter.com/4wORvgSKDR
कंगना ने स्वरा को दी बधाई
वहीं स्वरा के इस ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए कंगना रनौत ने ट्वीट किया, "आप दोनों खुश दिख रहे हैं और ब्लेस्ड भगवान की कृपा है ... शादियां दिलों में होती हैं बाकी सब फॉर्मेलिटीज हैं ..." स्वरा के लिए कंगना द्वारा किए गए ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा, "लाफ में पहला पॉजिटिव ट्वीट"
You both look happy and blessed that’s God’s Grace … marriages happen in the hearts rest all are formalities … ♥️♥️
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 17, 2023
ट्वीटर पर कंगना और स्वरा के बीच छिड़ी थी जंग
बता दें कि स्वरा भास्कर और कंगना रनौत अपने कुछ समय से कथित झगड़े की वजह से सुर्खियों में हैं. हालांकि स्वरा और कंगना ने दो फिल्मों में एक साथ काम किया है. साल 2011 में ‘तनु वेड्स मनु’ और 2015 में ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में भी दोनों साथ नजर आई थीं. वही साल 2020 में कंगना द्वारा स्वरा और तापसी पन्नू को 'बी-ग्रेड एक्ट्रेस' कहने के बाद दोनों के बीच ट्विटर पर बहस हो गई थी. कंगना ने 2021 के एक इंटरव्यू में कहा था कि स्वरा और तापसी, जो फिल्म इंडस्ट्री में दोनों 'आउटसाइडर्स' हैं. वे फिल्म मेकर करण जौहर को इम्प्रेस करने के लिए बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद से इनकार करती हैं लेकिन फिर भी 'काम नहीं मिलता.' स्वरा ने ट्विटर पर कंगना के कमेंट पर तंज कसते हुए इसे 'तारीफ' बताया था.
ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 16: अर्चना ने बताई शिव के दूसरे नंबर पर आने की वजह, बोलीं- मैंने दिमाग यूज ही नहीं किया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)