बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के कई ट्वीट्स को ट्विटर ने डिलीट कर दिया है. ट्विटर ने इन ट्वीट्स को डिलीट करने की वजह भी बताई है. ट्विटर का कहना है कि कंगना के पोस्ट ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करते हैं. पिछले दो घंटे में ट्विटर द्वारा कंगना रनौत के दो ट्वीट डिलीट किए गए हैं. ये दोनों ही ट्वीट किसान आंदोलन से जुड़े थे.
ये था कंगना का पहला ट्वीट जो डिलीट हुआ-
ट्विटर ने कंगना के ट्वीट डिलीट करने के बाद अपने बयान में कहा," हमने उन ट्वीट्स पर कार्रवाई की है जो प्रवर्तन नियमों की हमारी सीमा के अनुरूप ट्विटर नियमों के उल्लंघन में थे." ट्विटर ने ये कदम कंगना द्वारा अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना पर निशाना साधने के बाद उठाया गया है. रिहाना ने देश में हो रहे हैं किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया था.
ये था कंगना का दूसरा ट्वीट जो डिलीट हुआ-
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत किसान आंदोलन के खिलाफ लगातार ट्विटर पर लिख रही हैं. इतना ही वह किसान आंदोलन को सपोर्ट करने वाले तमाम बड़े सेलेब्स और विदेशी हस्तियों को भी निशाना बना रही थीं. मंगलवार को उन्होंने रिहाना के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए प्रदर्शनकारी किसानों को आतंकवादी तक कह दिया था. उन्होंने ये भी कहा कि वे देश को बांटना चाहते हैं. उन्होंने रिहाना को मूर्ख भी कहा था.
यहां देखिए रिहाना का ट्वीट और कंगना रिप्लाई-
रिहाना को बताया मूर्ख
मंगलवार की देर शाम रिहाना ने किसान आंदोलन पर लिखी एक खबर को शेयर करते पूछा,"इसके बारे में बात क्यों नहीं होती?" इस पर कंगना रनौत ने रिएक्ट किया और रिप्लाई में लिखा,"इसके बारे में लोग बात नहीं कर रहे हैं क्योंकि वे लोग किसान नहीं हैं, वे लोग आतंकवादी है जोकि भारत को बांटना चाहते हैं. जिससे की चीन हमारे टूटे भारत को कब्जा सके और इसे अमेरिका की तरह की चीन का उपनिवेश बना लें... चुप बैठो, तुम मूर्ख हो, हम तुम्हारे जैसे मुर्खों की तरह अपना देश नहीं बेच रहे हैं."
ये भी पढ़ें-
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: कान पकड़कर दयाबेन ने जेठालाल से माफी मांगी