Kangana Ranaut को थप्पड़ मारने वाली CISF महिला जवान सस्पेंड, एक्ट्रेस बोलीं- इसने मुझे मारा और गालियां दीं
Kangana Ranaut Slapped By CISF Guard: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को CISF के गार्ड ने थप्पड़ मार दिया है. ऐसे में एक्ट्रेस ने महिला गार्ड के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की हैं.
![Kangana Ranaut को थप्पड़ मारने वाली CISF महिला जवान सस्पेंड, एक्ट्रेस बोलीं- इसने मुझे मारा और गालियां दीं kangana ranaut CISF female guard inside Chandigarh airport reportedly slapped bjp mp Kangana Ranaut को थप्पड़ मारने वाली CISF महिला जवान सस्पेंड, एक्ट्रेस बोलीं- इसने मुझे मारा और गालियां दीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/06/52df9a46dd2369cdd0addc33fc885fb31717688032627646_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kangana Ranaut Slapped By CISF Guard: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF के गार्ड ने थप्पड़ मारा है. एक्ट्रेस ने आरोप लगाते हुए सख्त एक्शन लेने की मांग की हैं. थप्पड़ मारने वाली गार्ड का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है. बता दें कि सीआईएसएफ डीजी ने महिला पर सख्त कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया है.
क्यों मारा कंगना रनौत को थप्पड़?
कंगना रनौत के राजनीतिक सलाहकार की मानें तो चंडीगढ़ एयरपोर्ट के अंदर सीआईएसएफ की महिला गार्ड ने पर कंगना रनौत को थप्पड़ मारा. उन्होंने मांग की है कि सीआईएसएफ गार्ड को हटाया जाना चाहिए और उनके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए. दावा है कि सीआईएसएफ गार्ड कंगना रनौत के किसान आंदोलन के खिलाफ बात करने को लेकर नाराज थी.
हिरासत में ली गई कांस्टेबल कुलविंदर को सीआईएसएफ डीजी ने किया सस्पेंड
दिल्ली पहुंचने के बाद कंगना ने सीआईएसएफ महानिदेशक नीना सिंह और दूसरे सीनीयर अफसरों से मुलाकात की और उन्हें मामले की जानकारी दी. जिसके बाद कांस्टेबल कुलविंदर को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ के लिए सीआईएसएफ कमांडेंट दफ्तर ले जाया गया. आरोपी महिला CISF कर्मी पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सीआईएसएफ डीजी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है. साथ ही जांच के लिए निर्देश भी जारी कर दिए हैं.
एयरपोर्ट से चुपचाप निकलीं कंगना रनौत
मामले के बाद कंगना रनौत को एयरपोर्ट से बाहर निकलते देखा गया. इस दौरान पैपराजी ने उनसे काफी पूछने की कोशिश की कि आखिरकार उनके साथ क्या हुआ था, लेकिन एक्ट्रेस ने कोई रिएक्शन नहीं दिया और चुपचाप एयरपोर्ट से निकल गईं.
#WATCH | BJP leader and actor Kangana Ranaut arrives at Delhi airport
— ANI (@ANI) June 6, 2024
A constable-rank CISF officer allegedly slapped Kangana at Chandigarh Airport during a frisking argument. An inquiry committee comprising senior CISF officers has been set up to conduct a further… pic.twitter.com/kUHmg7PsAs
संसद के लिए दिल्ली रवाना हुई थीं कंगना
आपको बता दें कि मंडी से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कंगना रनौत आज दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं. इसी दौरान चंडीगढ़ एयरपोर्ट से थप्पड़ मारने की खबर आई है. कंगना ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करते हुए बताया था कि वो संसद जा रही हैं. कंगना ने अपनी तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
बीजेपी से लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बनीं कंगना
कंगना रनौत पहली बार राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने मंडी से मैदान में उतरीं. बीजेपी ने एक्ट्रेस को उनके ही होम टाउन हिमाचल की मंडी सीट से अपना कैंडिडेट बनाया था. टिकट मिलते ही कंगना ने यहां धुंआधार प्रचार किया और 74,755 वोटों से जीतकर अपनी राजनीतिक पारी की दमदार शुरुआत की.
कांग्रेस कैंडिडेट को दी शिकस्त
मंडी सीट पर कंगना का मुकाबला छह बार के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और मौजूदा मंडी सांसद प्रतिभा सिंह के बेटे और कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से था. कंगना राजनीति की भी क्वीन साबित हुई और विक्रमादित्य सिंह को रिकॉर्ड मतों से हराया.
जीत के बाद कंगना ने जताया जनता का आभार
चुनाव जीतने के बाद कंगना रनौत ने मंडी की जनता का आभार भी जताया. कंगना ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'ये जीत आप सभी की है, ये जीत है प्रधानमंत्री मोदी जी और भाजपा पर विश्वास की, ये जीत है सनातन की, ये जीत है मंडी के सम्मान की.'
View this post on Instagram
कंगना रनौत का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर कंगना रनौत आखिरी बार फिल्म तेजस में नजर आई थीं. अब एक्ट्रेस के पास पाइपलाइन में पीरियड-ड्रामा 'इमरजेंसी' और आर माधवन के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)