कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' देखकर खुश होंगे राहुल गांधी? जानें एक्ट्रेस ने क्या कहा
Kangana Ranaut views on Rahul Gandhi: एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत इन दिनों आने वाली फिल्म इमरजेंसी का प्रमोशन कर रही हैं. इसी दौरान एक इंटरव्यू में उन्होंने राहुल गांधी पर खुलकर बात की.
Kangana Ranaut views on Rahul Gandhi: बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद बनीं कंगना रनौत राजनीति के साथ एक्टिंग करियर भी संभाल रही हैं. कंगना हमेशा अपने बेबाक वाले बयानों के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं और इस बार उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर कुछ बातें कही हैं.
दरअसल कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' के प्रमोशन जुटी हैं. हाल ही में कंगना रनौत ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है जिसमें कई टॉपिक्स पर बात की है. लेकिन यहां हम आपको उन बातों के बारे में बताएंगे जो उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राहुल गांधी को लेकर कही हैं.
राहुल गांधी को लेकर कंगना रनौत ने क्या कहा?
मैशबल इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कंगना से पूछा गया, 'जब आप इंदिरा गांधी पर बायोपिक बना रही थीं तब उनकी फैमिली से मिलीं? राहुल गांधी और आपके जो बयान सुनने में आते हैं तो क्या ये सब चीजें बीच में आईं? मतलब कैसे आपने इस बायोपिक को किया क्योंकि ये तो काफी ट्रिकी है ना?'
View this post on Instagram
इन सवालों पर कंगना रनौत ने कहा, 'हां बहुत ट्रिकी है, उनकी लाइफ बहुत ट्रिकी थी. मुझे उनकी हर इनफोर्मेशन को पाने के सारे अधिकार थे. राजीव गांधी जी ने इंदिरा जी की बायोग्राफी लॉन्च की थी जिसे पुपुल जयकर ने लिखी थी. वहीं मेरी फिल्म की सूत्रधार हैं. तो मुझे लगता है कि राहुल गांधी ये बायोपिक देखकर बहुत खुश होंगे, हां उन्हें ये फिल्म देखकर गर्व होगा, जो मुझे लगता है.'
'इमरजेंसी' को नहीं मानते राहुल गांधी?
कंगना रनौत आगे कहती हैं, 'राहुल गांधी को ये फिल्म देखकर प्राउड फील करना चाहिए क्योंकि ये बायोपिक उनके पिता ने ही लॉन्च की थी और पूरी फिल्म पुपुल जयकर की उसी बायोपिक पर बनी है जो फैक्ट्स पर आधारित है तो उन्हें क्या दुख होगा. अगर वो ये कहें कि इमरजेंसी तो हुई ही नहीं थी, ये काल्पनिक घटना है. अगर वो मानना ही नहीं चाहें तो ये अलग बात है लेकिन अगर वो माने. उनकी दादी में बहुत हिम्मत थी.'
पुपुल जयकर ने इंदिरा गांधी को क्या कहा था?
कंगना ने आगे कहा, 'इंदिरा गांधी जी ने एक बार पुपुल जयकर को बोला कि तुम मेरी बायोग्राफी लिखो. तो पुपुल जी कहती हैं तुम्हारे में हिम्मत है सुनने की. जो तुमने इमरजेंसी में किया और कहा उसपर लोगों ने तुम्हे क्या कहा अगर ये सबकुछ सुनने की तुम्हारे में हिम्मत है तो लिख दूंगी. फिर उन्होंने इंदिरा जी की डेथ के बाद लिखा और इसके राइट्स उन्हें राजीव गांधी जी ने दिए थे.'
View this post on Instagram
नेताओं में नहीं है सच सुनने की हिम्मत
कंगना रनौत ने राहुल गांधी को लेकर कहा, 'अब अगर राहुल गांधी दिनभर संविधान लेकर घूमे और चिल्लाते रहें तो इसमें क्या किया जा सकता है. वो तो इसे मानते ही नहीं, कहते हैं वो हुआ ही नहीं तो इसमें कुछ नहीं कर सकते. उस समय के लोगों में सुनने की हिम्मत होती थी वो बात आज के नेताओं में नहीं है.'
कब रिलीज होगी कंगना रनौत की 'इमरजेंसी'?
कंगना रनौत के निर्देशन और निर्माण में बनी फिल्म 'इमरजेंसी' इसी साल 6 सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. कंगना रनौत इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले कर रही हैं और ये फिल्म इमरजेंसी पर आधारित है जो साल 1975 के समय भारत में लगभग 21 महीनो तक लगा रहा था. इस फिल्म को लेखक पुपुल जयकर की लिखी 'इंदिरा गांधी: अ बायोग्राफी' के आधार पर बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: शाहरुख-आमिर की फिल्मों में साइड हीरो बनकर लूटी थी लाइमलाइट, पूजा भट्ट से भी रहे प्यार के चर्चे, जानें कौन हैं वो