बॉलीवुड की क्वीन के साथ-साथ कॉन्ट्रोवर्सी की क्वीन रही कंगना रनौत ने अपने संघर्ष के दिनों को लेकर बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है. कंगना ने बताया कि किस तरह जब वो मात्र 19 साल की थीं उनके साथ बुरा बर्ताव किया.


कंगना रनौत ने एबीपी न्यूज से की खास बातचीत में खुलासा करते हुए कहा, ''जब मैं संघर्ष कर रही थी तो मुझे लोगों का ऐसा रूप देखने को मिला जो बेहद घिनौना और भद्दा था. मेरी बहन ने एक इन्सीडेंट बताया था कि जब मैं 19 साल की तो एक निर्देशक ने मुझ पर चप्पल फेंक मारी थी क्योंकि मैंने उनकी एक फिल्म में काम करने से मना कर दिया था.''


कंगना रनौत ने भले ही अपने इंटरव्यू में किसी का नाम न लिया हो, लेकिन आपको बता दें कि बीते दिनों कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने ट्विटर के माध्यम से फिल्म निर्देशक महेश भट्ट पर संगीन आरोप लगाए थे. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि महेश भट्ट ने कंगना रनौत को कभी ब्रेक नहीं दिया, बल्कि अनुराग बसु ने दिया था. महेश भट्ट जी सिर्फ क्रिएटिव डायरेक्टर थे वो अपने भाई के प्रोडक्शन हाउस में.. वो उनका अपना प्रोडक्शन हाउस नहीं था.





रंगोली का आरोप था कि, ''फिल्म 'वो लम्हे' के बाद कंगना ने उनके साथ फिल्म 'धोखा' में काम करने से मना कर दिया था क्योंकि उसमें कंगना को एक सूसाइड बॉम्बर का किरदार निभाना था. उन्होंने अपने ऑफिस में उस पर चिल्लाया था जिससे वो बहुत दुखी हुई थी. लेकिन बाद में वो फिल्म 'वो लम्हे' के प्रिव्यू के लिए गई थी और उन्होंने उस पर चप्पल फेंक कर मारी थी. उसे उसकी खुद की ही फिल्म नहीं देखने दिया था वो पूरी रात रोई थी. उस समय वो सिर्फ 19 साल की थी.''


रंगोली के इस आरोप पर महेश भट्ट का भी जवाब आया था. उन्होंने कहा था 'कंगना बच्ची है. उसने अपने सफर की शुरुआत हमारे साथ की थी. उसके कोई रिश्तेदार मुझपर टिप्पणी कर रहे हैं सिर्फ इसलिए मैं उसके खिलाफ कोई कमेंट नहीं कर सकता.'


लेकिन अब खुद कंगना रनौत ने बिना नाम लिए उनकी बहन रंगोली द्वारा लगाए आरोप पर अपनी सहमति दे दी है.