रितिक का किस्सा अब पूरी तरह से समाप्त हो चुका है: कंगना रनौत
![रितिक का किस्सा अब पूरी तरह से समाप्त हो चुका है: कंगना रनौत Kangana Ranaut Claims Big People Threatened Her In Hrithik Roshan Episode रितिक का किस्सा अब पूरी तरह से समाप्त हो चुका है: कंगना रनौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/02/21150023/kangana6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: हिंदी सिनेमा में अपनी अलग पहचान बना चुकीं अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि उनके और अभिनेता रितिक रोशन के बीच कथित प्रेम संबंधों का मशहूर मसला अब बीते दिनों की बात है और वह किस्सा अब पूरी तरह समाप्त हो चुका है.
पिछले साल दोनों कलाकारों के बीच यह विवाद उस समय शुरू हुआ था जब कंगना ने एक इंटरव्यू में रितिक को ‘सिली एक्स’ कहा था. मामला तब और गरमा गया था जब दोनों ने एक दूसरे को कानूनी नोटिस भेज दिए थे.
रितिक ने उनसे (कंगना) सार्वजनिक माफी की मांग की थी और किसी भी तरह के संबंधों की बात का खंडन किया था. इस पूरे विवाद के दौरान फिल्म जगत के कई लोगों ने कंगना को कुछ भी सार्वजनिक करने से बचने की सलाह दी थी.
बंद दरवाजे के पीछे मामला निपटाने के सवाल पर कंगना ने कहा, ‘‘मुझे कई बड़े लोगों के घर बुलाया गया. मुझे कहा गया कि अगर मैंने अपना मुंह खोला तो मेरा करियर बर्बाद कर दिया जाएगा. लेकिन उन सब बातों का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि मेरे लिए वह किस्सा खत्म हो चुका है. वह पूरी तरह से समाप्त हो चुका है और उसकी अब कोई प्रासंगिकता नहीं है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा समय मुश्किल भरा था लेकिन मैं उससे डरी नहीं क्योंकि मुझे पता है कि मैंने कुछ गलत नहीं किया.’’ ऐसी खबरें थीं कि रितिक और कंगना के बीच प्रेमसंबंध ‘क्रिश 3’ की शूटिंग के दौरान शुरू हुए थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)