Kangana Ranaut On Beef Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस टर्न पॉलिटिशियन कंगना रनौत अपनी बेबाक राय रखने के लिए जानी जाती हैं. वे हमेशा विवादों में भी बनी रहती हैं. फिलहाल एक्ट्रेस बीजेपी के टिकट पर हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव की प्रत्याशी हैं. इन सबके बीच एक्ट्रेस के बीफ खाने को लेकर पुराने ट्वीट वायरल हो रहे हैं. हालांकि अब कंगना ने भी इन सभी दावों पर सफाई दी है.
कंगना ने बीफ खाने के रूमर्स पर दी सफाई
कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर अपने बारे में चल रही कुछ अफवाहों पर सफाई दी है. एक्ट्रेस टर्न पॉलिटिशियन ने एक ताजा ट्वीट में इन दावों का खंडन किया कि वह बीफ खाती हैं.
कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा है, "मैं बीफ या किसी दूसरी तरह के रेड मीट का सेवन नहीं करती हूं, ये शर्मनाक है कि मेरे बारे में पूरी तरह से बेसलेस अफवाहें फैलाई जा रही हैं, मैं दशकों से योगिक और आयुर्वेदिक लाइफ स्टाइल की वकालत और प्रचार कर रही हूं, अब ऐसी रणनीति काम नहीं करेगी, मेरी छवि खराब नहीं की जा सकती है. मेरे लोग मुझे जानते हैं और वे जानते हैं कि मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं और कोई भी चीज़ उन्हें कभी गुमराह नहीं कर सकती, जय श्री राम.'
पुराना ट्वीट हो रहा वायरल
दरअसल कंगना रनौत के ट्वीट पर कई यूजर्स ने एक पुराना स्क्रीनशॉट शेयर किया था. जिसमें एक्ट्रेस ने लिखा था कि बीफ खाने में बुराई ही क्या है?
कंगना ने ट्वीटर से ये साल 2019 में पोस्ट किया था. जिसमें लिखा था, बीफ या दूसरे मीट खाने में कुछ गलत नहीं हैं. ये धर्म की बात नहीं है और ये बात छिपी भी नहीं है कि कंगना 8 साल पहले वेजिटेरियन बन गई थी और योगी की तरह रहना चुन चुकी हैं. वह अभी तक एक धर्म में विश्वास नहीं करती हैं और दूसरी और कंगना का भाई मीट खाता हैं.”
कंगना ने जॉइन कर ली है राजनीति
बता दें कि कंगना रनौत ने हाल ही में राजनीति जॉइन की है. वे हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार हैं. उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी के लिए शहर में एक रोड शो किया था. इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि फिल्म उद्योग में उनकी यात्रा आसान नहीं थी और उन्हें हिमाचल प्रदेश से आने और अच्छी अंग्रेजी नहीं बोलने के लिए लगातार "ट्रोल" किया जाता था, लेकिन उन्हें हमेशा गर्व महसूस होता था कि वह मंडी से हैं.
कंगना रनौत वर्क फ्रंट
बता दें कि कंगना रनौत की आखिरी रिलीज फिल्म तेजस थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. वहीं कंगना अब पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगी. इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले करती दिखेंगी. कंगना ने अपनी इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का निर्देशन भी किया है.
ये भी पढ़ें: 'मिर्जापुर 3' से कटा इस किरदार का पत्ता, एक्टर ने खुद किया कंफर्म, टूटा फैंस का दिल