नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से कंगना रनौत के राजनीति में आने की सुगबुगाहटें काफी तेज हो चली हैं. इस खबर पर कंगना ने साफ किया है कि उनका राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है. कुछ दिनों पहले वह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ एक मंच पर नजर आई थीं. जिसके बाद लोगों ने उनके राजनीति में आने का अंदाजा लगाना शुरू कर दिया. दरअसल कंगना राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर काफी मुखर रहती हैं.
कंगना ने कहा कि, 'मुझे लगता है राजनीति को करियर के रूप में नहीं लेना चाहिए. मेरे जैसे इंसान को राजनीति में शामिल होने के लिए मोह माया त्याग कर वैरागी बनना पड़ेगा. अभी मेरा करियर बहुत सफल है. इसलिए मैं किसी और क्षेत्र में कैरियर नहीं बनाना चाहती.'
कंगना ने ये बातें 'इन कंवर्सेशन विद द मिस्टिक 2018'के दौरान मीडिया से कही. यहां पर कंगना ने सद्गुरू जग्गी वासुदेव के साथ मंच साझा किया. कंगना हमेशा की तरह निर्भीक अंदाज में नजर आईं. उन्होंने सामाजिक मुद्दों पर स्टैंड ना लेने के लिए बॉलीवुड कलाकारों की आलोचना भी की.
उन्होंने अपना एक अनुभव भी साझा किया जब एक बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने उनसे कहा कि 'जब हमें पानी और बिजली की समस्या नहीं है तो हम क्यों इस बारे में बात करें'.