Kangana Ranaut On Agneepath Scheme: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने शनिवार को सशस्त्र बलों (Armed Forces) में भर्ती के लिए नई अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के समर्थन में आवाज उठाई और उन्होंने "इन पहलों के लिए सरकार की सराहना की". कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की और लिखा, "इजराइल जैसे कई देशों ने अपने सभी युवाओं के लिए सेना प्रशिक्षण अनिवार्य कर दिया है, कुछ साल हर कोई सेना को अनुशासन, राष्ट्रवाद और इसका क्या अर्थ है जैसे जीवन मूल्यों को सीखने के लिए देता है. अपने देश की सीमाओं की रक्षा के लिए, #agneepathscheme का अर्थ केवल करियर बनाना, रोजगार प्राप्त करना या पैसा कमाना है."
कंगना, जो भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की मुखर समर्थक रही हैं, ने नई शुरू की गई अग्निपथ योजना की तुलना पारंपरिक गुरुकुल प्रणालियों की चयन प्रक्रिया से की. कंगना ने कहा, "पुराने दिनों में हर कोई गुरुकुल जाता था, यह लगभग ऐसा ही होता है कि उन्हें इसके लिए भुगतान मिल रहा है, ड्रग्स और पब्जी जैसे गेम्स की बुरी लतों में फंसे युवाओं का प्रतिशत डराने वाला है और इसलिए ऐसे सुधारों की जरूरत है. इन पहलों के लिए सरकार की सराहना करें."
क्या है अग्निपथ योजना?
केंद्र सरकार की ओर से लॉन्च की गई यह स्कीम खास देश की सेवा करने वाले युवाओं के लिए शुरू की गई है. इस योजना के तहत देश के युवा 4 साल के लिए सेना में भर्ती होंगे. इसके साथ ही योजना में शॉर्ट टर्म सर्विस के लिए युवाओं की नियुक्ति की जाएगी. आपको बता दें इस योजना में किसी भी रेजिमेंट के लिए आप आवेदन कर सकते हैं. साथ ही रेजिमेंट में जाति, धर्म, क्षेत्र के हिसाब से भर्ती नहीं की जाएगी.
इस योजना में अगर सैलरी की बात की जाए तो रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इस योजना में युवाओं को पहले साल 4.76 लाख का सालाना पैकेज मिलेगा. वहीं, आखिरी यानी चौथी साल में यह बढ़कर 6.92 लाख तक पहुंच जाएगा. वहीं, रिस्क और हार्डशिप वाले भत्तों का फायदा भी सेना के लोगों को मिलेगा. वहीं, 4 साल की नौकरी पूरी होने के बाद में सेना के युवाओं को 11.7 लाख रुपये सेवा निधि के रूप में दिए जाएंगे. बता दें इस राशि पर किसी भी तरह का कोई टैक्स नहीं लगेगा.
लगातार हो रहा विरोध प्रदर्शन
बता दें कि एक तरफ जहां सरकार इस स्कीम को लेकर काफी कॉन्फिडेंट हैं वहीं दूसरी तरफ देश में भर में इस नए योजना का विरोध किया जा रहा है. बिहार में इसके विरोध में जगह-जगह टायर आगजनी, पथराव और एनएच को जाम लगाकर प्रदर्शन किया जा रहा है. विपक्ष भी इसे लेकर लगातार सरकार पर हमला कर रहा है और इस योजना को वापस लेने की मांग कर रहा है.
यह भी पढ़ें
Agnipath Scheme: चार साल के बाद क्या करेंगे अग्निवीर, गृह मंत्रालय ने बनाया ये प्लान
Agnipath Scheme: सेना भर्ती में अग्निपथ योजना के खिलाफ भारी विरोध, डिफेंस एक्सपर्ट ने उठाए ये सवाल