Kangana Ranaut Latest Tweet: हिंदी सिनेमा की दमदार एक्ट्रेस कंगना रनौत किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. अपने बेबाक अंदाज के लिए कंगना रनौत काफी जानी जाती हैं. बॉलीवुड की पंगा गर्ल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) किसी भी मसले पर अपनी राय को बड़ी ही बेबाकी के साथ रखती हैं. इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) के साथ-साथ ट्विटर पर कंगना रनौत के ट्वीट काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस बीच कंगना ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में फिल्म माफिया को लेकर बड़ा बयान दिया है.
लेटेस्ट ट्वीट में कंगना रनौत ने किया बड़ा खुलासा
बी टाउन की सुपरस्टार कंगना रनौत ने सोमवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लेटेस्ट ट्वीट किया है. इस ट्वीट में कंगना रनौत ने फिल्म माफिया को टागरेट किया है. कंगना रनौत ने इस ट्वीट में लिखा है- 'भिखारी फिल्म माफिया ने मेरे एडीट्यूड को मेरा घमंड कहा है. क्योंकि मैंने दूसरी लड़कियों की तरह गिगल नहीं किया, आइटम नंबर करना, सादियों पर नाचना, रात को बुलाए जाने पर हीरो के कमरे में जाना, इन सब के लिए मैंने साफ मना किया. वे मुझे पागत साबित करना चाहते थे और मुझे जेल में बंद रखना चाहते थे.' दूसरे ट्वीट में कंगना रनौत ने अपनी बात को जारी रखते हुए बड़ी बात कही है.
राक्षसों का सफाया होगा- कंगना
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने फिल्म माफिया के खिलाफ हल्ला बोलते हुए दूसरे ट्वीट में लिखा है कि- 'यह रवैया है या ईमानदारी, खुद को सुधारने की जगह मुझे सुधारने चले हैं. लेकिन चक्कर ये है कि मुझे अपने लिए कुछ भी नहीं चाहिए. मैंने अभी अपना सब गिरवी रख के एक फिल्म बनाई है, राक्षसों का सफाया होगा. इसके लिए कोई मुझे दोष न दें.' हालांकि अपने इन ट्वीट्स में कंगना ने किसी व्यक्ति विशेष का नाम नहीं लिया है. बता दें कंगना रनौत आने वाले समय में फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी.