Brahmastra: फिर तो कोई फिल्म फ्लॉप ही न हो..., कंगना रनौत ने करण जौहर की 'ब्रह्मास्त्र' पर बोला हमला
Kangana Ranaut On Brahmastra: निर्माता करण जौहर की फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी हैं. दूसरी ओर एक्ट्रेस कंगना रनौत इस फिल्म पर लगातार निशाना साध रही हैं.
Kangana Ranaut On Karan Johar: मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) के धर्मा प्रोडेक्शन तले बनी फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. आलम यह है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर चुकी है. दूसरी तरफ बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) लगातार ब्रह्मास्त्र के कलेक्शन और बजट को लेकर निशाना साध रही हैं. साथ ही कंगना करण जौहर को भी लपेटे लेती हुईं नजर आ रही हैं.
ब्रह्मास्त्र पर कंगना ने साधा निशाना
‘इमरजेंसी‘ एक्ट्रेस कंगना रनौत ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी पोस्ट की है. इस स्टोरी में कंगना फिल्म ब्रह्मास्त्र संग निर्माता करण जौहर पर हमला बोलती नजर आ रही हैं. इस इंस्टा स्टोरी में कंगना रनौत ने लिखा है कि 'वैश्विक महामारी कोरोना के बाद एक अलग तरह का वर्डिक्ट मॉडल बना है, जिसका निर्माण करण जौहर को जहन में रख कर किया गया है. इस सब के बीच मैं आपको ये बताना चाहती हूं कि आमिर खान की पॉपुलर फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान ने बॉक्स ऑफिस पर 280 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं आमिर की इस फिल्म का बजट भी 280 करोड़ था. लेकिन उनकी तरफ से पीआर मशीनरी में पैसे इंवेस्ट नहीं किए, वरना करण जौहर के इस मॉडल के तहत कोई भी फिल्म कभी फ्लॉप ही न हो.'
View this post on Instagram
बॉक्स ऑफिस पर ब्रह्मास्त्र कर रही है कमाल
इससे पहले भी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ब्रह्मास्त्र के बजट को लेकर कई सवाल उठा चुकी हैं. कंगना का मानना है की मेगा बजट फिल्म को महज 10 दिन की कमाई के हिसाब से हिट घोषित नहीं किया जाना चाहिए. रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) का बजट 410 करोड़ बताया जा रहा है, जिस पर सोमवार को दैनिक भास्कर की खबर मुताबिक रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने कहा है कि फिल्म का बजट तीन पार्ट के आधार पर है. मालूम हो कि ब्रह्मास्त्र ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 214 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. जबकि वर्ल्डवाइड ये फिल्म 360 करोड़ के पार पहुंच चुकी है.
ये भी पढ़ें-