Kangana Ranaut को प्रधानमंत्री मोदी से है ये शिकायत, कहा- मुझे मीटिंग का भी समय नहीं मिला
Kangana Ranaut and PM Narendra Modi: कंगना रनौत इन दिनों फिल्म इमरजेंसी के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में उन्होंने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक शिकायत है.
Kangana Ranaut and PM Narendra Modi: एक्ट्रेस कंगना रनौत अब पॉलिटिक्स में भी सक्रिय हैं. वो मंडी लोकसभा सीट से सांसद हैं. कंगना की पॉलिटिक्स में एंट्री शानदार रही है. कंगना अब पॉलिटिक्स और एक्टिंग दोनों दुनिया में बैलेंस बनाने की कोशिश कर रही हैं. हालांकि, हाल ही में कंगना ने बताया कि उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी से एक चीज को लेकर शिकायत है.
दरअसल, कंगना रनौत इन दिनों फिल्म इमरजेंसी को लेकर खबरों में हैं. फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होगी. कंगना जोरों-शोरों से फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं. वो पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी खुलकर बात कर रही हैं. हाल ही में कंगना रनौत ने लल्लनटॉप को इंटरव्यू दिया.
पीएम मोदी से है ये शिकायत
इस दौरान जब कंगना से जब ये सवाल किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में ये विख्यात है कि जो भी पॉलिटिक्स में नए आते हैं वो उन्हें गाइड करते हैं. इस पर कंगना रनौत ने कहा, 'फिर तो मुझे बहुत ज्यादा शिकवा है. एक तो मैं कब से उनसे मीटिंग मांग रही हूं. ऊपर से आप कह रहे हैं कि वो सभी से मिलते हैं...मुझे अभी तक उनसे मिलने का समय नहीं मिला.'
View this post on Instagram
ये स्टार्स आएंगे फिल्म में नजर
कंगना की फिल्म की बात करें तो इसमें अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी, सतीश कौशिक जैसे स्टार्स हैं. कंगना ने फिल्म को डायरेक्ट किया है और प्रोड्यूस भी किया है.
फिल्म का एक गाना भी रिलीज हो चुका है. इमरजेंसी के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. कंगना जोरों-शोरों से फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं. फिल्म प्रमोशन के दौरान ही कंगना ने बताया था कि वो कई बड़े एक्टर्स के साथ फिल्म करने को लेकर इंकार कर चुकी हैं. रणबीर कपूर तो संजू के लिए उनके घर भी गए थे. लेकिन कंगना ने फिल्म करने से मना कर दिया था.
ये भी पढ़ें- जब कांग्रेस नेता ने उड़ाया Smriti Irani के वजन का मजाक, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कर दी थी बोलती बंद