कंगना रनौत ने राजस्थान लोकेशन पर पूरी की 'तेजस' की शूटिंग, इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने राजस्थान लोकेशन पर फिल्म तेजस की शूटिंग पूरी कर ली है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी की. उन्होंने कहा, "हमने राजस्थान लोकेशन पर इस फिल्म की शूटिंग कर ली. हम पाकिस्तान बॉर्डर के बेहद करीब थे. इस दौरान हमें भारी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा."
![कंगना रनौत ने राजस्थान लोकेशन पर पूरी की 'तेजस' की शूटिंग, इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट Kangana Ranaut completes shooting of film Tejas at Rajasthan location कंगना रनौत ने राजस्थान लोकेशन पर पूरी की 'तेजस' की शूटिंग, इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/01125434/tejas-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों फिल्म 'तेजस' की शूटिंग में व्यस्त हैं. कुछ दिनों पहले वह इस फिल्म की शूटिंग के लिए राजस्थान पहुंची थीं. वहीं, बुधवार को कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से बताया कि उन्होंने राजस्थान लोकेशन पर फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. कंगना ने ये भी बताया कि उनकी टीम ने पाकिस्तान बॉर्डर के पास भी शूटिंग की है. बता दें कि कंगना इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.
कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में शूटिंग के दौरान की एक तस्वीर साझा की है. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "राजस्थान में चल रही फिल्म की शूटिंग आज खत्म हुई. हमारी टीम ने पाकिस्तान बॉर्डर के पास शूटिंग की और इस दौरान हमें खासी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा." कंगना ने बताया कि वहां का मौसम भी अनुकूल नहीं था, जिसकी वजह से शूटिंग के दौरान भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा. कंगना इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर इस फिल्म से जुड़े कई अपडेट दिए हैं.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
कंगना को चौथी बार मिला नेशनल अवार्ड
हाल ही कंगना रनौत को 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में फिल्म 'पंगा' और 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब दिया गया. कंगना को इससे पहले तीन बार नेशनल अवार्ड मिल चुका है. कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह अपनी आने वाली फिल्म 'तेजस' को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और इस फिल्म में भी दमदार एक्टिंग की बदौलत फैंस के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहेंगी.
ये भी पढ़ें-
ब्वॉयफ्रेंड के साथ रहती हैं अलाना पांडे, बताया लिव-इन रिलेशन पर ऐसा है पैरेंट्स के रिएक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)